Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aditya Pancholi Rape Case Social Media Reactions: बॉलीवुड की टॉप हीरोइन के रेप केस में आदित्य पंचोली पर एफआईआर के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया, कई ने कहा- बाप बेटे एक जैसे

Aditya Pancholi Rape Case Social Media Reactions: बॉलीवुड की टॉप हीरोइन के रेप केस में आदित्य पंचोली पर एफआईआर के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया, कई ने कहा- बाप बेटे एक जैसे

Aditya Pancholi Rape Case Social Media Reactions: बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के खिलाफ मुंबई में दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है. पुलिस अभी मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं. ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं.

Advertisement
Aditya Pancholi Rape Case FIR
  • June 27, 2019 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है. मुंबई पुलिस ने ये एफआईआर दर्ज की है. इस बड़ी खबर के आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. ट्विटर, इंस्टाग्राम व फेसबुक से लेकर अन्य सोशल मीडिया पर आदित्य पंचोली को लेकर खूब कमेंट बाजी की जा रही है. एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए रेप मामले में आदित्य पंचोली के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज हुई है.

सोशल मीडिया पर आदित्य पंचोली केस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. एक यूजर ने लिखा कि ये दोनों बाप बेटे एक जैसे हैं तो कुछ यूजर ने अभिनेता के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया. वही एक यूजर ने कहा कि ये तो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. ट्विटर पर बेटमैन नाम के यूजर ने लिखा कि सूरज पंचोली वो हीरो फिल्म वाला एक्टर है जिसके बेटे की वजह से बॉलीवुड की एक अन्य बड़ी एक्ट्रेस ने सुसाइड किया था. गौरतलब है कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ने अभिनेता पर ये आरोप लगाया था जिसके बाद मुंबई पुलिस ने आज उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जानिए क्या था अभिनेता आदित्य पंचोली रेप केस

एक्ट्रेस ने अभिनेता आदित्य पंचोली पर रेप का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं कुछ समय पहले आदित्य पंचोली ने एक्ट्रेस के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई थी. इससे पहले एक्ट्रेस ने 2007 में आदित्य पंचोली के खिलाफ सेक्शुअली और फिजिकली हैरस करने का आरोप लगाया था . इसके बाद उन्होंने 2017 में अपनी फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में आदित्य पंचोली पर खुलकर बरसी थी. एक्ट्रेस ने नेशनल टीवी पर कहा था कि आदित्य पंचोली उनके साथ रिलेशनलशिप में थे. शुरुआत में जब वह इंडस्ट्री में नई थी तब वह उनके किराए पर रहती थी. उस दौरान वह एक्ट्रेस के साथ बुरा व्यवहार करते थे. एक्ट्रेस ने टीवी इंटरव्यू में ये तक कहा था कि वह आदित्य के घर से खिड़की से कूदकर भागी थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.

https://twitter.com/Batman_jokes123/status/1144226889411829760

https://twitter.com/coachsirrules/status/1144224965807337473

https://twitter.com/PawsnSingh/status/1144225885102280704

https://twitter.com/jibril_latifa/status/1142377079109038080

https://twitter.com/akhiltan/status/1144227576975482880

https://twitter.com/StraightPoint11/status/1144231534494474240

https://twitter.com/RakeshS21201943/status/1144226354876964864

Aditya Pancholi Rape Case Celebs Reactions: आदित्य पंचोली पर बॉलीवुड हीरोइन रेप केस में एफआईआर पर एक्टर, एक्ट्रेस और सेलिब्रिटी की सोशल मीडिया प्रतिक्रिया

Aditya Pancholi Rape Case FIR: बॉलीवुड एक्ट्रेस से बार-बार रेप के आरोप में अभिनेता आदित्य पंचोली पर एफआईआर, मुंबई पुलिस की जांच शुरू

Tags

Advertisement