Aditya Pancholi Gets Interim Relief In Rape Charge: बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली पर इस साल जून में एक एक्ट्रेन ने रेप मामले में वर्सोवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें पंचोली को कोर्ट के तरफ से 3 अगस्त तक के लिए अंतरिम राहत दी गई है. बता दें कि पंचोली ने 18 दिन पहले कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. फिलहाल तो पंचोली के लिए एक अच्छी खबर यह है कि दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने उनको 3 अगस्त तक की अंतरिम राहत दे दी है. बता दें कि एक्ट्रेस ने इस साल जून में उन पर वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके के लिए आदित्य ने 18 दिन पहले कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की थी. इससे पहले मुंबई के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस परमजीत सिंह दाहिया ने बताया था कि आदित्य पर 7 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जिन धाराओं के तहत पंचोली पर मामला दर्ज है, वो इस तहर है आईपीसी की धारा 376 दुष्कर्म, 328 विषाक्त पदार्थ से नुकसान पहुंचाना, धारा 384 जबरदस्ती, धारा 341 क्रूरता, धारा 342 बंधक बनाने के लिए, धारा 323 चोट पहुंचाना और धारा 506 धमकी देने के लिए. बता दें कि एक्ट्रेस ने मामला दर्ज करवाते हुए कहा था कि आदित्य पंचोली ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है. एक्ट्रेस ने पंचोली के खिलाफ लिखित में एफआईआर दर्ज कराई थी.
Mumbai's Dindoshi Sessions Court granted interim protection to actor Aditya Pancholi till August 3 in a rape case filed against him pic.twitter.com/CsQOugWeqI
— ANI (@ANI) July 19, 2019
इसके अलावा एक्ट्रेस ने पंचोली पर आरोप लगाते हुए कहा था कि आदित्य ने उसके साथ 17 साल की उम्र में रेप किया था और एक बार नहीं कई बार किया था. वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर बात करते हुए पंचोली ने कहा था कि मुझे इस केस में जानबूझ कर फंसाया जा रहा है. मेरे पास सारे सबूत हैं. साथ ही मैं पुलिस के साथ भी सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. अगर पुलिस मुझसे इस पूरे मामले में जो भी पूछना चाहती है मैं बेझिझक बताने के लिए तैयार हूं. मैं इस पूरे मामले में जांच के लिए भी तैयार हूं.
इसके अलावा पंचोली ने आगे कहा कि मुझे पता है कि मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ है और मैं इस बात को साफतौर कहता हूं कि मै यहां से कहीं नहीं जाऊंगा. पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर होने के बावजूद भी अभी तक मुझे कोई फोन नहीं किया है और अगर फोन करते हैं तो मैं उनको पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं. बता दें कि आदित्य पंचोली को आखिरी बार साल 2015 में बाजीराव मस्तानी फिल्म में देखा गया था.
https://youtu.be/Y5ODGBmZVtY