Advertisement

Aditya Narayan Quit Show : आदित्य नारायण ने 15 साल के ‘सा रे गा मा पा’ सफर को कहा अलविदा

Aditya Narayan Quit Show  नई दिल्ली, Aditya Narayan Quit Show  आदित्य नारायण भारतीय रियलिटी धारावाहिक सारेगामापा के अभिन्न भाग रहे हैं. वह इस शो को लगातार पिछले 15 सालों से होस्ट कर रहे हैं. पर अब उन्होंने अपने इस सफर को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है. पोस्ट से दी जानकारी आदित्य नारायण ने […]

Advertisement
Aditya Narayan Quit Show : आदित्य नारायण ने 15 साल के ‘सा रे गा मा पा’ सफर को कहा अलविदा
  • March 8, 2022 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Aditya Narayan Quit Show 

नई दिल्ली, Aditya Narayan Quit Show  आदित्य नारायण भारतीय रियलिटी धारावाहिक सारेगामापा के अभिन्न भाग रहे हैं. वह इस शो को लगातार पिछले 15 सालों से होस्ट कर रहे हैं. पर अब उन्होंने अपने इस सफर को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है.

पोस्ट से दी जानकारी

आदित्य नारायण ने अपने इस फैसले की जानकारी अपने इस्टाग्राम के एक पोस्ट द्वारा दी. उनके इस पोस्ट में लिखा है, वक्त कितनी जल्दी बीतता चला गया, इस बीच निजी जीवन में भी कई बदलाव आए. मैंने श्वेता से शादी की और एक बेटी भी हुई. उन्होंने अपनी पोस्ट में काफी भावुकता से शो को अलविदा किया.उन्होंने अपनी इस पोस्ट में शो की पूरी टीम को टैग किया.

रविवार को इस सीजन के विजेता का किया गया ऐलान

बताते चलें, सारेगामापा 2022’ के विजेता का नाम इसी रविवार को अनाउंस किया गया. जहां शो के इस सीज़न का ताज 19 साल की नीलांजना रे को उनकी मधुर आवाज़ के लिए मिला. इसी के साथ शो का ये सीज़न खत्म हो गया. लेकिन सीज़न के ख़त्म होने के साथ ही आदित्य का सफर भी शो में ख़त्म हो गया.

समय वाकई उड़ता है – आदित्य

आदित्य ने अपने इस सफर को काफी भावुकता से शब्दों में पिरोया. उन्होंने लिखा, ‘शो में 15 साल, , 9 सीजन, 350 एपिसोड, पूरे हो गए. समय वाकई उड़ता है।‘ बताते चलें आदित्य को शो में होस्टिंग करते हुए 15 साल हो चुके थे. शो के 9 सीज़न तक उन्होंने अपने अंदाज़ से सभी को टीवी पर बांधे रखा. देखना ये है की अगले सीज़न में कौन उनकी जगह ले पाता है.

यह भी पढ़ें:

Putin On Russia-Ukraine War : फ्रांस-तुर्की के राष्ट्रपति की बात मानने से पुतिन का इनकार, सिविलियन एयरपोर्ट को उड़ाया 

Advertisement