अदिति शर्मा एक बार फिर बनी मां, 41 की उम्र में बेबी गर्ल को दिया जन्म, सामने आई तस्वीरें

शो 'कथा अनकही' की एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। अदिति ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के ज़रिए से अपनी बेटी का स्वागत किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, प्यारी बच्ची, इस दुनिया में आने से पहले ही जान लो कि आपका इंतजार किया जा रहा था।

Advertisement
अदिति शर्मा एक बार फिर बनी मां, 41 की उम्र में बेबी गर्ल को दिया जन्म, सामने आई तस्वीरें

Yashika Jandwani

  • November 25, 2024 9:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली: टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा, जो शो ‘कथा अनकही’ के लिए जानी जाती है, उन्होंने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। इस खुशखबरी को कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है। अदिति और सरवर पहले से एक बेटे के माता-पिता हैं और अब उनके घर एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है। हालांकि उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया और न ही यह जानकारी दी कि उनका जन्म कब और कहां हुआ है।

वायरल पोस्ट

अदिति ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के ज़रिए से अपनी बेटी का स्वागत किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, प्यारी बच्ची, इस दुनिया में आने से पहले ही जान लो कि आपका इंतजार किया जा रहा था। आपके लिए प्रार्थना की गई, दुआ की गई और आपके स्वागत की पूरी तैयारी की गई थी। अब आप आ चुकी हैं और हमारी दुनिया को शानदार बना दिया है। आपकी खुशबू, छोटे पैर, नाजुक उंगलियां, चमकती आंखें और चेहरे की आभा ने हमारे जीवन को खुशियों से भर दिया है। हम आभारी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Sharma (@aditidevsharma)

कर चुकी की शोज़ में काम

बता दें अदिति और सरवर ने 2014 में शादी की थी और 2019 में अपने पहले बच्चे, बेटे सरताज का स्वागत किया था। अब सरताज को अपनी बहन मिली है और इस खुशखबरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के साथ साझा किया है। इनमें एक तस्वीर में सरताज एक स्लेट पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जिस पर लिखा है, बिग ब्रदर प्रमोशन और दूसरी तस्वीर में लिखा है कि लड़की हुई है। इसके साथ ही बता दें अदिति देव शर्मा ने अपने करियर में गंगा, सिलसिला बदलते रिश्तों का और कथा अनकही जैसे शो में दमदार अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने हिंदी, पंजाबी और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।

ये भी पढ़ें: हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए संजय दत्त, पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कही ये बात

Advertisement