Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aditi Rao Hydari MeeToo: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का खुलासा, साथ सोने से किया इनकार तो 8 महीने नहीं मिला काम

Aditi Rao Hydari MeeToo: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का खुलासा, साथ सोने से किया इनकार तो 8 महीने नहीं मिला काम

Aditi Rao Hydari MeeToo: साल 2018 धीरे-धीरे समाप्त होने को है लेकिन मी टू अभियान के तहत नए-नए खुलासे हो रहे हैं. महिलाओं के खिलाफ यौन शोषण को लेकर नया खुलासा बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा और सिंगर अदिति राव हैदरी ने किया है. अदिति राव हैदरी का कहना है कि जब वह फिल्म इंडस्ट्री में नई नई आई थीं तो उनको साथ सोने के लिए ऑफर किया गया था. विरोध करने पर 8 महीने उन्हें काम नहीं मिला.

Advertisement
Aditi Rao Hydari MeeToo: Bollywood actress Aditi Rao Hydari shares her MeToo story I lost work for eight months
  • December 24, 2018 4:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.  देश में कुछ महीने पहले चले मी टू अभियान के तहत कई जाने-माने लोगों यौन उत्पीड़न के मामले में खुलासा हुआ हुआ. इस अभियान के तहत सामाजिक क्षेत्र से लेकर फिल्म और खेलों से सम्बंधित कई हस्तियां मी टू के जद में आईं. साल 2018 अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है लेकिन पुरुषों के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामलों का खुलासा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मी टू के तहत नया खुलासा बॉलीवुड की लोकप्रिय अदाकारा अदिति राव हैदरी ने किया है. अतिदि राव ने अपने साथ हुई मी टू की घटना को सबसे के साथ शेयर किया है.

एक प्रोगाम में शरीक होने गई अदिति राव ने कहा, जिस समय मैंने फिल्म इंड्स्ट्री में एंट्री की तो मैं बहुत भोलीभाली थी. उस समय मेरे साथ एक ऐसा वाकया हुआ जिसने मुझे शारीरिक तौर पर नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन मानसिक तौर पर झकझोर कर रख दिया. मेरी उस समय खासियत ये रही कि मैंने कॉम्प्रोमाइज नहीं किया. अदिति के शब्दों में अगर कहा जाए तो में कुछ लोगों को नजर मैं सिर्फ एक औरत थी. जिसके चले मुझे फिल्मों में 8 महीने तक काम नहीं मिला, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी और आज उन लोगों के साथ काम कर रही हूं जिनके साथ काम करना चाहती थी.

मी टू के बारे में जब अदिति राव से पूछा गया कि आप अब तक चुप क्यों थीं तो उन्होंने कहा, जब भी लगे कि वक्त ठीक है तो वही करना चाहिए जिसकी दिल गवाही दे. इसी को एम्पावर होना कहते हैं लेकिन किसी पर दबाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई नहीं बोल रहा है तो इसका मतलब ये कतई नहीं है कि वह कमजोर है. बता दें इसी साल मी टू अभियन के तहत अदिति ने अपनी बात रखी थी लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था. अदिति राव हैदरी ने ट्वीट कर कहा है कि तालिया उन लोगों को जो शोषण करने के बाद मी टू पर ज्ञान दे रहे हैं. आपको बता दें कि देश में मी टू अभियान की शुरुआत फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने की थी जब उन्होंने एक फिल्म के गाने की शूटिंग के दौरान एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे.

Farhan Akhtar on Metoo Movement: साजिद खान पर लगे आरोपों पर बोले फरहान अख्तर- मैं शर्मिंदा हूं कि उन्हें पहचान नहीं पाया

MeToo Vinta Nanda Alok Nath Rape Case: आलोक नाथ मामले में विनता नंदा का आरोप- फिजिकल टेस्ट का बनाया जा रहा दबाव

Tags

Advertisement