मुंबई: आदिपुरुष की रिलीज के बाद फिल्म की स्टारकास्ट समेत डायरेक्टर ओम राउत को फिल्म से काफी उम्मीदें थी. वहीं डायरेक्टर का फिल्म में प्रभास को लेने से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही थी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. फिल्म ने रिलीज के कुछ दिनों बाद तक अच्छा प्रदर्शन तो किया, लेकिन फिल्म को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. वहीं अब आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत ने सलमान खान और प्रभास को फ्लॉप स्टार्स करार दिया हैं.
फिल्म में राम, लक्ष्मण और रावण किरदारों को मॉर्डन टच के साथ दिखाया गया था. इससे फिल्म का बॉक्स पर बिजनेस कुछ खास नहीं रहा. इस बात पर डायरेक्टर ने एक पॉडकास्ट दौरान कहा कि जिस तरह सलमान खान है, उसी तरह प्रभास भी है. इन दोनों की फैन फॉलोइंग बहुत है. फिल्म का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस इंडिया बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ तक रहा. इतना ही नहीं फिल्म की कड़ी आलोचनाओं के बाद भी फिल्म की कमाई 400 के आस-पास हुई थी. आगे डायरेक्टर ने प्रभास को फ्लॉप स्टार बताते हुए. अपना बचाव भी किया और कहा कि सलामन और प्रभास की फिल्में कितनी भी फ्लॉप हो जाए. इसका असर उनकी फैन फॉलोइंग या स्टारडम पर नहीं पड़ता है.
आदिपुरुष की कहानी रामायण पर आधारित थी. इस फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सनोन, सैफ अली खान और सनी सिंह नज़र आएं थे. फिल्म को मनचाही सफलता न मिलने पर डायरेक्टर ने कुछ लोगों पर यह आरोप भी लगाया कि फिल्म को जान-बुझ पर ख़राब करने की प्लानिंग बनाई गई थी. कुछ दर्शकों ने फिल्म के कुछ सीन्स की क्लिप बना कर अपलोड की और ऐसा दिखाया कि फिल्म बेकार है और दर्शक इससे देखने न आएं. इसका बाद फिल्म को लेकर जो भी विवाद हुआ इसका बॉक्स ऑफिस की कलेक्शन पर गहरा असर पड़ा.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की डिलीवरी डेट आई सामने, इस दिन बच्चे को जन्म देंगी एक्ट्रेस!