नई दिल्ली : फिल्म आदिपुरुष के टीज़र को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया यूज़र्स का दिमाग खराब हो गया है. फिल्म के टीज़र में दिखाए गए एक और सीन को लेकर बवाल हो रहा है. इस सीन में भगवान राम हनुमान जी और अन्य वानर सेना के साथ रामसेतु को पार करते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया यूज़र्स का ध्यान राम जी के चरणों पर गया जहां वनवास के दौरान भी उनके पैरों में जूते दिखाई दे रहे हैं. इस बात ने एक बार फिर आदिपुरुष के विरोध की आग को भड़का दिया है.
आदिपुरुष एक बार फिर विरोध के कटघरे में आ गई है. जहां फिल्म के एक सीन को लेकर फिर कई सोशल मीडिया यूज़र्स आपत्ति जता रहे हैं. इस सीन में भगवान राम को जूते जैसी कोई चीज़ पहने देखा जा सकता है. इस सीन में राम की भूमिका में दिखाई देने वाले प्रभास समेत, हनुमान और लक्ष्मण भी इसी पतली सी पट्टी को पैरों में पहने दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि वनवास के समय भगवान ने कोई जूते नहीं पहने थे बल्कि किसी तरह की पट्टी भी धारण नहीं की थी. वहीं एक सोशल मीडिया यूज़र का कहना इससे थोड़ा उलट है.
ट्विटर पर इस सीन को लेकर बवाल हो रहा है. यूज़र सीन की भगवान राम के अलग-अलग पोस्टर से तुलना कर रहे हैं. एक अन्य सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा है भगवान राम खड़ाऊ पहनते थे. अगर ऐसा नहीं था तो आखिर भरत उनके खड़ाऊ क्यों लेकर गए थे? इसी को लेकर जंग छिड़ी हुई है.
बता दें, फिल्म रामायण पर आधारित है. जहां फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका में और कृति सेनन माँ सीता की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. वहीँ फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाने वाले हैं. इस फिल्म का टीज़र बीते दिनों 2 अक्टूबर में अयोध्या में एक बड़े से इवेंट के साथ लॉन्च किया गया था. जहां फिल्म की पहली झलक देख कर फैंस के अरमान चकनाचूर होते दिखाई दे रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस समय सोशल मीडिया पर हर ओर #BoycottAdipurush ट्रेंड कर रहा है.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…