फिर सनका यूज़र्स का दिमाग, Adipurush में भगवान राम ने पहने जूते

नई दिल्ली : फिल्म आदिपुरुष के टीज़र को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया यूज़र्स का दिमाग खराब हो गया है. फिल्म के टीज़र में दिखाए गए एक और सीन को लेकर बवाल हो रहा है. इस सीन में भगवान राम हनुमान जी और अन्य वानर सेना के साथ रामसेतु को पार करते दिखाई दे […]

Advertisement
फिर सनका यूज़र्स का दिमाग, Adipurush में भगवान राम ने पहने जूते

Riya Kumari

  • October 6, 2022 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : फिल्म आदिपुरुष के टीज़र को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया यूज़र्स का दिमाग खराब हो गया है. फिल्म के टीज़र में दिखाए गए एक और सीन को लेकर बवाल हो रहा है. इस सीन में भगवान राम हनुमान जी और अन्य वानर सेना के साथ रामसेतु को पार करते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया यूज़र्स का ध्यान राम जी के चरणों पर गया जहां वनवास के दौरान भी उनके पैरों में जूते दिखाई दे रहे हैं. इस बात ने एक बार फिर आदिपुरुष के विरोध की आग को भड़का दिया है.

https://twitter.com/rose_k01/status/1577144825870417920?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1577144825870417920%7Ctwgr%5E6140b3d4a852bbea4de9dda58e7c6b4a9aa9eacc%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fentertainment%2Fpost%2Fprabhas-wore-leather-shoes-in-adipurush-twitter-reated-furiously

यूज़र्स को आया गुस्सा

आदिपुरुष एक बार फिर विरोध के कटघरे में आ गई है. जहां फिल्म के एक सीन को लेकर फिर कई सोशल मीडिया यूज़र्स आपत्ति जता रहे हैं. इस सीन में भगवान राम को जूते जैसी कोई चीज़ पहने देखा जा सकता है. इस सीन में राम की भूमिका में दिखाई देने वाले प्रभास समेत, हनुमान और लक्ष्मण भी इसी पतली सी पट्टी को पैरों में पहने दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि वनवास के समय भगवान ने कोई जूते नहीं पहने थे बल्कि किसी तरह की पट्टी भी धारण नहीं की थी. वहीं एक सोशल मीडिया यूज़र का कहना इससे थोड़ा उलट है.

https://twitter.com/GokuUmesh/status/1577229523178831872?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1577229523178831872%7Ctwgr%5E6140b3d4a852bbea4de9dda58e7c6b4a9aa9eacc%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fentertainment%2Fpost%2Fprabhas-wore-leather-shoes-in-adipurush-twitter-reated-furiously

ट्विटर पर इस सीन को लेकर बवाल हो रहा है. यूज़र सीन की भगवान राम के अलग-अलग पोस्टर से तुलना कर रहे हैं. एक अन्य सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा है भगवान राम खड़ाऊ पहनते थे. अगर ऐसा नहीं था तो आखिर भरत उनके खड़ाऊ क्यों लेकर गए थे? इसी को लेकर जंग छिड़ी हुई है.

#BoycottAdipurush कर रहा ट्रेंड

बता दें, फिल्म रामायण पर आधारित है. जहां फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका में और कृति सेनन माँ सीता की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. वहीँ फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाने वाले हैं. इस फिल्म का टीज़र बीते दिनों 2 अक्टूबर में अयोध्या में एक बड़े से इवेंट के साथ लॉन्च किया गया था. जहां फिल्म की पहली झलक देख कर फैंस के अरमान चकनाचूर होते दिखाई दे रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस समय सोशल मीडिया पर हर ओर #BoycottAdipurush ट्रेंड कर रहा है.

Subramanian Swamy on GDP Sharp Decline 5 Percent: जीडीपी के आंकड़ो पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था भूल जाओ, सरकार के पास ना साहस है ना ज्ञान

Government Banks Merger Rules Consumers: सरकारी बैंकों के विलय से आम खाताधारक पर क्या पड़ेगा फर्क, जानें आपके बैंक खाते का क्या होगा

Advertisement