Adipurush
नई दिल्ली : 500 करोड़ में बनी प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष पर सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है. यह फिल्म रामायण पर आधारित है जहां बीते 2 अक्टूबर को फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था. इस दौरान फिल्म में सैफ अली खान के लुक और VFX को लेकर खूब बवाल हुआ.
अब फिल्म के VFX को लेकर मशहूर वीएफएक्स स्टूडियो NY VFXwala ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है. इस बयान को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर से फिर शेयर किया है. कंपनी का कहना है कि उनके स्टूडियो ने फिल्म आदिपुरुष के लिए कोई काम नहीं किया है और ना ही कर रही है. ना ही स्टूडियो इस फिल्म से जुड़े और किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा है. कंपनी ने आगे लिखा है कि ‘हम इसे इसलिए लिख रहे हैं क्योंकि हमसे कई मीडिया वालों ने सवाल किया था.’
बता दें, फिल्म के VFX को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. जहां सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म के VFX की तुलना वीडियो गेम्स से कर रहे हैं साथ ही इसे हॉलीवुड के कई शोज की कॉपी भी बताया जा रहा है. अब VFX कंपनी के इस बयान ने ट्रोलर्स के बीच की खलबली को और तेज कर दिया है.
बता दें, फिल्म रामायण पर आधारित है. जहां फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका में और कृति सेनन माँ सीता की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. वहीँ फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाने वाले हैं. इस फिल्म का टीज़र बीते दिनों 2 अक्टूबर में अयोध्या में एक बड़े से इवेंट के साथ लॉन्च किया गया था. जहां फिल्म की पहली झलक देख कर फैंस के अरमान चकनाचूर होते दिखाई दे रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस समय सोशल मीडिया पर हर ओर #BoycottAdipurush ट्रेंड कर रहा है.
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…