मुंबई: फिल्म आदिपुरुष आज शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट नजर आ रहा है. इस दौरान सिनेमाघरों में लोग भक्ति में झूमते दिख रहे है. स्कूल के बच्चों ने देखा ‘आदिपुरुष’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो स्कूली बच्चों का प्रभास और कृति स्टारर फिल्म आदिपुरुष […]
मुंबई: फिल्म आदिपुरुष आज शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट नजर आ रहा है. इस दौरान सिनेमाघरों में लोग भक्ति में झूमते दिख रहे है.
स्कूली बच्चों का प्रभास और कृति स्टारर फिल्म आदिपुरुष का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक अध्यापिका हनुमान की मूर्ति लिए हुए दिख रही है और फिर वह उन्हें एक कुर्सी पर बैठा दिया है.
https://twitter.com/rajeshnair06/status/1669540310765158401?s=20
फिल्म आदिपुरुष आज शुक्रवार (16 मार्च) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. वहीं फिल्म आदिपुरुष के फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए भी थिएटर्स के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है. वहीं अब सोशल मीडिया पर भी फिल्म के रिव्यू आने शुरू हो चुके हैं. इतना ही नहीं आदिपुरुष को कई लोगों ने बेहद शानदार फिल्म बताया है, हालांकि फिल्म के वीएफएक्स को काफी खराब भी कहा जा रहा है.
Superb 2nd half. Fantastic performances from #Prabhas and @kritisanon as Raghavudu and Janaki. Hanuma,Sugriva, Lakshmana supports and conquers Lanka. #Saif is terrific as Ravana, He is ferocious and no one can fulfill this role. Kudos to @omraut#Adipurush #JaiShreeRam pic.twitter.com/x2Hvx7A2ve
— Sai Suraj (@saisuraj143) June 15, 2023
मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर जो बज है उसे मद्देनजर उम्मीद है कि ये अपने रिलीज के ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष रिलीज के पहले दिन लगभग 40 से 50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.
Cyclone Biparjoy: चक्रवात ‘बिपरजॉय’ समुद्र से जमीन की ओर बढ़ा, गुजरात में भारी बरसात, 22 घायल