मुंबई: प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर खूब सुर्ख़ियों में है। हाल ही में फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ। इस दौरान प्रभास ने अपने राम के रोल के बारे में बात की। प्रभास कहते है कि उन्होंने इस रोल को निभाने के लिए खूब मेहनत की है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि शूटिंग के समय वो इस बात को लेकर डरे हुए थे कि कहीं प्रभु राम के किरदार निभाने में उनसे कोई भूल न हो जाए।
प्रभास ने राम के रोल के बारे में बात करते हुए बताया, ‘मैं प्रभु राम का रोल करने को लेकर काफी डरा हुआ था। तीन दिन बाद, मैंने ओम राउत को फोन भी किया और कहा था कि अगर मुझसे कुछ गलती हो जाए तो… बहुत प्यार, सम्मान और डर के साथ हमने ये फिल्म पूरी की, ये सब भगवान राम की कृपा से ही मुमकिन हो पाया है।
कृति सेनन ने फिल्म में सीता का रोल निभाने पर कहा, ‘मैं बहुत लकी हूँ क्योंकि बहुत कम ही लोग होते हैं, जिन्हें सीता का रोल प्ले करने का चांस मिलता है। मैं बचपन में दादी नानी से ऐतिहासिक व धार्मिक रामायण की कथा सुनती रहती थी। उम्मीद है कि सबको मेरा काम पसंद आएगा।
ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष महाकाव्य रामायण की कहानी पर आधारित है। 500 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी बजट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। फिल्म में प्रभास राम और कृति सेनन सीता की रोल में दिखेंगी। साथ ही सैफ अली खान लंकेश यानी रावण के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ समेत सभी भाषाओं में रिलीज होगी।
आदिपुरुष प्रोडक्शन टीम ने नवंबर 2021 में ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। लेकिन फिल्म का फोकस विजुअल इफेक्ट्स पर था, जिस कारण मेकर्स को फिल्म तैयार करने में काफी वक्त लगा। पहले फिल्म 2022 में रिलीज की जा रही थी लेकिन अब आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। बता दें, आदिपुरुष का बजट प्रभास की फिल्म बाहुबली से भी अधिक है।
Mahatma Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज, देश कर रहा है बापू को नमन
Navratri 2022: महाष्टमी के दिन कैसे करें महागौरी की पूजा अराधना, जाने पूजा की पूरी विधि
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…