नई दिल्ली : 500 करोड़ में बनी प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष पर सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है. यह फिल्म रामायण पर आधारित है जहां बीते 2 अक्टूबर को फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था. इस दौरान फिल्म में सैफ अली खान के लुक और VFX को लेकर […]
नई दिल्ली : 500 करोड़ में बनी प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष पर सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है. यह फिल्म रामायण पर आधारित है जहां बीते 2 अक्टूबर को फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था. इस दौरान फिल्म में सैफ अली खान के लुक और VFX को लेकर खूब बवाल हुआ. अब फिल्म एक और नए विवाद के साथ घिर गई है. फिल्म पर एक एनीमेशन कंपनी ने चोरी का आरोप लगाया है. जहां एनीमेशन स्टूडियो का कहना है कि फिल्म में जो पोस्टर इस्तेमाल किया गया है वो उनका बनाया हुआ कॉन्सेप्ट है.
एक बार फिर प्रभास की आदिपुरुष विवादों से घिर गई है. जहां इस फिल्म पर अब एक एनीमेशन कंपनी ने उनका बनाया पोस्टर चुराने का आरोप लगाया है. इस स्टूडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना बनाया पोस्टर शेयर किया और लिखा, “कितने शर्म की बात है टी सीरीज फिल्म्स आपको इसे अपने ओरिजनल क्रिएटर को टैग करना चाहिए जिसने यह पोस्टर बनाया है.” हालाँकि कुछ ही समय बाद एनीमेशन स्टूडियो ने ये वीडियो डिलीट भी कर दिया था. एनीमेशन स्टूडियो के आर्टिस्ट विवेक राम ने मेकर्स पर ये आरोप लगाया हैं कि उनके आर्टवर्क को मेकर्स ने खराब किया है. विवेक बताते हैं कि जब फिल्म के पोस्टर को रिलीज़ किया गया था उन्हें बेहद खराब महसूस हुआ था.
बता दें, फिल्म रामायण पर आधारित है. जहां फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका में और कृति सेनन माँ सीता की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. वहीँ फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाने वाले हैं. इस फिल्म का टीज़र बीते दिनों 2 अक्टूबर में अयोध्या में एक बड़े से इवेंट के साथ लॉन्च किया गया था. जहां फिल्म की पहली झलक देख कर फैंस के अरमान चकनाचूर होते दिखाई दे रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस समय सोशल मीडिया पर हर ओर #BoycottAdipurush ट्रेंड कर रहा है.