मुंबई: आज रामनवमी के शुभ अवसर पर ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर रिलीज हो चुका हैं. रामायण पर बनी मोस्ट अवेटेड माइथोलॉजिकल फैंटसी फिल्म ‘आदिपुरुष’ कई दिनों से अंडर प्रोडक्शन है. इस बिग-बजट फिल्म में तेलुगु मेगास्टार प्रभास को भगवान राम की भूमिका निभाते देखा गया है. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने माता सीता का किरदार निभाया है और सैफ अली खान ने रावण का रोल प्ले किया है. वहीं इस फिल्म को ओम राउत ने बनाया है. वहीं अब ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है और फिल्म की नई रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी है. वहीं इस नए पोस्टर में स्टार्स के लुक को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.
मंत्रों की गूंज के साथ, फिल्म ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने आज रामनवमी के शुभ दिवस पर शानदार पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में राम के किरदार में प्रभास, मां सीता के किरदार में कृति सेनन, शेष के रूप में सनी सिंह और बजरंग के किरदार में देवदत्त नाग को भगवान राम को प्रणाम करते हुए दिखाया गया है. दरअसल यह माइथोलॉजिकल फिल्म भगवान श्री राम के गुणों को आगे बढ़ाती है और उनके धर्म, साहस और बलिदान पर प्रकाश डालती है. इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “मंत्रों से बढ़के तेरा नाम जय श्री राम.”
बता दें कि अब ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इसी के चलते ये ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गया है. एक शख्स ने लिखा है, ” प्लीज रहने दो क्यों मजाक बना रहे हो संस्कृति का.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ” 100%फ्लॉप.” एक शख्स ने पोस्टर में लक्ष्ण के आउफिट पर निशाना साधते हुए कहा कि,” लक्ष्मण के किरदार ने डिजाइनर लेदर स्ट्रेप पहनी है.”
इस फिल्म को ट्रोल्स ने निशाना बनाते हुए राम के रोल में प्रभास और सीता के किरदार में नजर आ रही एक्ट्रेस कृति सेनन को भी उनके नए लुक के लिए ट्रोल किया है. एक शख्स ने कहा, ” कृति सेनन कहीं से कहीं तक माता सीता नहीं दिख रही है.” एक और यूजर ने लिखा, ” कार्टून फेस लगे सब.”
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…