• होम
  • मनोरंजन
  • Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

मुंबई: आज रामनवमी के शुभ अवसर पर ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर रिलीज हो चुका हैं. रामायण पर बनी मोस्ट अवेटेड माइथोलॉजिकल फैंटसी फिल्म ‘आदिपुरुष’ कई दिनों से अंडर प्रोडक्शन है. इस बिग-बजट फिल्म में तेलुगु मेगास्टार प्रभास को ​​​​भगवान राम की भूमिका निभाते देखा गया है. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने माता […]

Adipurush New Poster Release
inkhbar News
  • March 30, 2023 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: आज रामनवमी के शुभ अवसर पर ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर रिलीज हो चुका हैं. रामायण पर बनी मोस्ट अवेटेड माइथोलॉजिकल फैंटसी फिल्म ‘आदिपुरुष’ कई दिनों से अंडर प्रोडक्शन है. इस बिग-बजट फिल्म में तेलुगु मेगास्टार प्रभास को ​​​​भगवान राम की भूमिका निभाते देखा गया है. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने माता सीता का किरदार निभाया है और सैफ अली खान ने रावण का रोल प्ले किया है. वहीं इस फिल्म को ओम राउत ने बनाया है. वहीं अब ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है और फिल्म की नई रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी है. वहीं इस नए पोस्टर में स्टार्स के लुक को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.

Adipurush: Makers reveal a solid poster on the eve of Rama Navami | 123telugu.com

रामनवमी पर रिलीज हुआ ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर

मंत्रों की गूंज के साथ, फिल्म ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने आज रामनवमी के शुभ दिवस पर शानदार पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में राम के किरदार में प्रभास, मां सीता के किरदार में कृति सेनन, शेष के रूप में सनी सिंह और बजरंग के किरदार में देवदत्त नाग को भगवान राम को प्रणाम करते हुए दिखाया गया है. दरअसल यह माइथोलॉजिकल फिल्म भगवान श्री राम के गुणों को आगे बढ़ाती है और उनके धर्म, साहस और बलिदान पर प्रकाश डालती है. इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “मंत्रों से बढ़के तेरा नाम जय श्री राम.”

फिल्म का नया पोस्टर हो रहा है ट्रोल

बता दें कि अब ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इसी के चलते ये ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गया है. एक शख्स ने लिखा है, ” प्लीज रहने दो क्यों मजाक बना रहे हो संस्कृति का.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ” 100%फ्लॉप.” एक शख्स ने पोस्टर में लक्ष्ण के आउफिट पर निशाना साधते हुए कहा कि,” लक्ष्मण के किरदार ने डिजाइनर लेदर स्ट्रेप पहनी है.”

सीता के अवतार में कृति सेनन हो रही ट्रोल

इस फिल्म को ट्रोल्स ने निशाना बनाते हुए राम के रोल में प्रभास और सीता के किरदार में नजर आ रही एक्ट्रेस कृति सेनन को भी उनके नए लुक के लिए ट्रोल किया है. एक शख्स ने कहा, ” कृति सेनन कहीं से कहीं तक माता सीता नहीं दिख रही है.” एक और यूजर ने लिखा, ” कार्टून फेस लगे सब.”