नई दिल्ली: 16 जून को इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष रिलीज़ होने जा रही है जिसे लेकर पहले ही काफी बवाल हो चुका है. दरअसल ये फिल्म हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामायण पर बनी है जिसमें साउथ सिनेमा के सुपर स्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म के ट्रेलर को काफी मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं जिसमें जबरदस्त VFX भी दिखाए गए हैं. अब फिल्म की रिलीज़ के महज 10 दिन पहले बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मेकर्स ने भगवान हनुमान के लिए हर थिएटर में एक सीट रिज़र्व रखने की बात कही है.
जी हां! आदिपुरुष फिल्म के मेकर्स ने फैसला किया है कि हर थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक सीट को खाली रखा जाएगा. ये सीट ख़ास तौर पर भगवान हनुमान को समर्पित होगी. या भगवान हनुमान के प्रति लोगों की आस्था को जताने के लिए किया गया है. मेकर्स ने जो बयान जारी किया है उसमें लिखा है कि जब भी रामायण का पाठ किया जाता है तो भगवान हनुमान प्रकट होते हैं. ये हमारी आस्था है कि आदिपुरुष की हर स्क्रीनिंग के दौरान एक सीट को बिना बेचे आरक्षित किया जाए. ऐसा करके राम के सबसे बड़े भक्तों को सम्मान दिया जाएगा. आगे मेकर्स ने कहा है कि हम सभी को भगवान हनुमान की मौजूदगी में आदिपुरुष की बड़ी भव्यता देखनी चाहिए.
आदिपुरुष के मेकर्स ने मां सीता की भूमिका के लिए सबसे पहले बाहुबली में प्रभास की को-स्टार रही अनुष्का शेट्टी को रोल ऑफर किया गया था. इसके अलावा अनुष्का शर्मा और कियारा तक को ये भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया गया था. वहीं इस कैरेक्टर को प्ले करने के लिए मेकर्स ने अनुष्का शर्मा और कियारा के नाम पर भी विचार किया था. लेकिन इन सभी अदाकारों से मेकर्स की बात नहीं बन पाई. जानकारी के अनुसार कृति की फिल्म मिमि में उनके किरदार और अभिनय को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें ये रोल ऑफर किया. कृति ने ये ऑफर ले लिया और आज वह प्रभास की जानकी यानी सीता की भूमिका में नज़र आ रही हैं.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…