नई दिल्ली : 500 करोड़ बजट वाली प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की पीरियड ड्रामा फिल्म आदिपुरुष इस समय सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और बॉयकॉट का सामना कर रही है. फिल्म के टीज़र में ऐसी कई बातें हैं जो दर्शकों को पसंद नहीं आ रही हैं. जिसमें से VFX, बतौर रावण की भूमिका […]
नई दिल्ली : 500 करोड़ बजट वाली प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की पीरियड ड्रामा फिल्म आदिपुरुष इस समय सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और बॉयकॉट का सामना कर रही है. फिल्म के टीज़र में ऐसी कई बातें हैं जो दर्शकों को पसंद नहीं आ रही हैं. जिसमें से VFX, बतौर रावण की भूमिका में सैफ का लुक, हनुमान जी का लेदर पहनना आदि है जिसे लेकर लगातार सोशल मीडिया पर आदिपुरुष का विरोध हो रहा है. इसी बीच फिल्म पर हॉलीवुड फिल्म की कॉपी होने का आरोप भी लगाया जा रहा है. कैसे? आइए जानते हैं.
COPIED GAME OF THRONES SHAMELESSLY 😭😭😭#Adipurush #Prabhas #AdipurushTeaser pic.twitter.com/UlXxeyjXhr
— A Z I Z (@iMalfoyRKF) October 2, 2022
ट्विटर पर प्रभास और सैफ की फिल्म आदिपुरुष को लेकर लगातार यूज़र कुछ ना कुछ कमियां निकाल रहे हैं. फिल्म के टीज़र ने जनता को बुरी तरह निराश किया है. इसी बीच फिल्म के VFX पर हॉलीवुड से कॉपी होने का इलज़ाम लगाया जा रहा है.
दरअसल एक सोशल मीडिया यूज़र ने कुछ तस्वीरों के माध्यम से ये दावा किया है कि फिल्म में प्रभास और सैफ के कई सीन्स को हॉलीवुड फिल्मों और शोज जैसे गेम ऑफ थ्रोन्स, एक्वामैन और राइज ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स से चुराया गया है. हालांकि बात में कितनी सच्चाई है कुछ कहा नहीं जा सकता है.
बता दें, फिल्म रामायण पर आधारित है. जहां फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका में और कृति सेनन माँ सीता की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. वहीँ फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाने वाले हैं. इस फिल्म का टीज़र बीते दिनों 2 अक्टूबर में अयोध्या में एक बड़े से इवेंट के साथ लॉन्च किया गया था. जहां फिल्म की पहली झलक देख कर फैंस के अरमान चकनाचूर होते दिखाई दे रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस समय सोशल मीडिया पर हर ओर #BoycottAdipurush ट्रेंड कर रहा है.