मुंबई: 500 करोड़ के महा बजट वाली प्रभास, कृति और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म रामायण पर आधारित है जहां 2 अक्टूबर को फिल्म की पहली झलक यानि फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया। टीज़र सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottAdipurush की […]
मुंबई: 500 करोड़ के महा बजट वाली प्रभास, कृति और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म रामायण पर आधारित है जहां 2 अक्टूबर को फिल्म की पहली झलक यानि फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया। टीज़र सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottAdipurush की मांग उठने लगी। हाल ही में अयोध्या मंदिर के मुख्य पुजारी ने फिल्म पर नाराजगी जताई है। उन्होंने फिल्म को तुरंत बैन करने की मांग की है।
मुख्य पुजारी सतेंद्र दास ने मीडिया से बातचीत करते हुए मेकर्स पर तंज कसा है। उन्होंने फिल्म में भगवान राम, रावण और हनुमान को गलत तरह से दिखाने का इल्जाम लगाया है। पुजारी ने कहा- आदिपुरुष में जिस तरह से रावण को दिखाया गया है वो बिल्कुल बेकार है। मीडिया के जरिए हम इस फिल्म को तुरंत बैन करने की अपील कर रहे हैं। ओम राउत ने रामायण के किरदारों को गलत ढंग से दिखाया है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत पहुंची है।
अयोध्या के संत फिल्म आदिपुरुष के किरदारों और उनके द्वारा पहने गए कपड़ों का जमकर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि सनातन धर्म-संस्कृति के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आदिपुरुष प्रोडक्शन टीम ने नवंबर 2021 में ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। लेकिन फिल्म का फोकस विजुअल इफेक्ट्स पर था, जिस कारण मेकर्स को फिल्म तैयार करने में काफी वक्त लगा। पहले फिल्म 2022 में रिलीज की जा रही थी लेकिन अब आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। बता दें, आदिपुरुष का बजट प्रभास की फिल्म बाहुबली से भी अधिक है।
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?
Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद