मुंबई: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बीते कुछ समय से चर्चाओं में है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इतना ही नहीं हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को तिरुपति में भी लॉन्च किया गया है. जिसको काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. वहीं इस दौरान एक विवाद भी उत्पन्न हो रहा है. दरअसल आदिपुरुष फिल्म की टीम ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद तिरुपति मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थी. वहीं जब दर्शन के बाद सभी एक-दूसरे को अलविदा कह रहे थे तब इस फिल्म के निदेशक ओम राउत ने एक्ट्रेस कृति सेनन को अलविदा कहते समय किस कर दिया. जिसको देख अब विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग काफी भड़के हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता ने भी इसे लेकर विवादित बात कही है.
सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में निर्देशक ओम राउत और कृति सेनन मंदिर परिसर में नजर आ रहे हैं. दरअसल मंदिर में दर्शन के बाद जब कृति सेनन वहां से टीम को अलविदा कह रही हैं तभी डायरेक्टर ओम राउत उनसे गले मिलते हैं और फिर उन्हें गुडबाय किस भी करते हैं. वहीं मंदिर परिसर में दोनों के एक-दूसरे को गले लगाने और किस करने की बात को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वो लोग भड़ास निकाल रहे हैं जिनकी भावनाएं को ठेस पहुंची हैं.
किसी भी व्यक्ति को अलविदा या फिर गुडबाय किस करना बहुत आम बात है, खासकर कि फिल्म इंडस्ट्री में, लेकिन भाजपा के स्टेट सेक्रेटरी रमेश नायडू को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई हैं. रमेश नायडू ने प्रभास और कृति को टैग करते हुए ट्वीट कर कहा है कि क्या यह आवश्यक है कि मंदिर जैसे पवित्र जगह पर इस प्रकार की हरकतें की जाएं? भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में इस प्रकार किस करना और एक-दूसरे को गले लगाना..,यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। यह एकदम अपमानजनक है. लेकिन बाद में रमेश नायडू ने अपने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया.
IND vs AUS Live: भारत को पहली सफलता, बिना खाता खोले ख्वाजा लौटे पवेलियन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…