मुंबई: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष थिएटर्स में 16 जून को रिलीज हो चुकी है. वहीं यह बिग बजट फिल्म 5 भाषाओं जिसमें हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम के साथ करीब 6200 स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है. हिंदी भाषा में इस फिल्म को अकेले ही करीब 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इतना ही नहीं अब फिल्म आदिपुरुष का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है. वहीं आदिपुरुष के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड तोड़े लेकिन फिल्म के डायलॉग और किरदारों के खराब चित्रण पर विवाद के कारण इसकी कमाई में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं अब इस फिल्म के 7वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका हैं.
फिल्म आदिपुरुष ने अपने रिलीज के 7वें दिन 5.50 करोड़ करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म ने बुधवार की तुलना में काफी काम कमाई की है. वहीं कल बुधवार को ‘आदिपुरुष’ ने 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 260.55 करोड़ रुपये हो चुका है.
बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने 250 करोड़ से अधिक की कमाई बेशक कर ली है लेकिन 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए लागत निकालना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.इतना ही नहीं मेकर्स ने 22 और 23 जून यानी 2 दिन के लिए फिल्म के टिकट की कीमत कम कर दी थी और थ्री डी टिकट की कीमत 150 रुपये कर दी थी. लेकिन फिल्म आदिपुरुष को इस स्पेशल डिस्काउंट का भी कोई खास फायदा नहीं हुआ और गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन सबसे कम देखने को मिला.
दरअसल फिल्म आदिपुरुष में साउथ के मेगास्टार प्रभास भगवान ‘राम’ का रोल निभा रहे हैं और कृति सेनन ‘मां सीता’ का किरदार निभाती दिख रही हैं. इतना ही नहीं देवदत्त नागे ‘भगवान हनुमान’ के रोल में नजर आ रहे है और एक्टर सैफ अली खान ‘रावण’ का किरदार निभा रहे है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म “प्यार का पंचनामा” एक्टर सनी सिंह ‘लक्ष्मण’ के किरदार में नजर आ रहे हैं. बता दें कि रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष को करीब 500 करोड़ के शानदार बजट में बनाया गया है.
Missing Submarine: खत्म होने के कगार पर पनडुब्बी का ऑक्सीजन, खतरे में पांच अरबपतियों की जिंदगी
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…