Advertisement

पुलिस हिरासत में आदिल खान! राखी सावंत ने मारपीट के खिलाफ दर्ज़ करवाई थी FIR

नई दिल्ली: राखी सावंत की शादी किसी फ़िल्मी ड्रामें से काम नहीं चल रही है. कुछ ही समय पहले उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी से निकाह किया था और अब नौबत ये आ गई है कि दोनों का रिश्ता तलाक से लेकर कानूनी पचड़ों में फंस गया है. चैनल को बताया दर्द दरअसल बीते […]

Advertisement
पुलिस हिरासत में आदिल खान! राखी सावंत ने मारपीट के खिलाफ दर्ज़ करवाई थी FIR
  • February 7, 2023 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राखी सावंत की शादी किसी फ़िल्मी ड्रामें से काम नहीं चल रही है. कुछ ही समय पहले उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी से निकाह किया था और अब नौबत ये आ गई है कि दोनों का रिश्ता तलाक से लेकर कानूनी पचड़ों में फंस गया है.

चैनल को बताया दर्द

दरअसल बीते दिनों राखी ने अपने शौहर आदिल पर धोखाधड़ी, मारपीट और प्यार में चीटिंग का आरोप लगाया था. एक अन्य समाचार चैनल से बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया था कि किसी दूसरी हसीना के प्यार में आकर आदिल ने राखी पर हाथ भी उठाया है. फिलहाल आदिल को पुलिस ने पकड़ लिया. मंगलवार(7 फरवरी) की सुबह आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनपर 504, 506, 323 और 406 की चार धाराएं लगाई गई हैं, इन धाराओं के तहत अब आदिल खान को हिरासत में लिया गया है. ख़बरों के अनुसार इस समय ओसिवारा के पुलिस स्टेशन में हैं. उनका फ़ोन भी जब्त कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

फिर आया था आदिल- राखी

राखी ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि, ‘सुबह उसे पकड़कर लिया गया है. उसने मेरे साथ बहुत बुरा किया और वह सुबह मेरे घर आया आदिल मुझसे मारपीट करने लगा. मैंने फौरन पुलिस को कॉल किया था. अब पुलिस उसे लेकर गई है. मैंने दो दिन पहले ही आदिल के खिलाफ FIR कराया था. उस दौरान पुलिस ने मेरी शिकायत को एफआईआर में कन्वर्ट कर लिया था. वो बिना बोले सुबह मुझसे मिलने आ गया था और जोर-जबरदस्ती करने लगा था.

राखी आगे बताती हैं कि ‘मैंने पहले ही दो बार आदिल के अगेंस्ट केस दर्ज किया था.हालांकि मीडिया में इस बात का कोई ज़िक्र नहीं है. मैंने इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी थी क्योंकि पुलिस ने उसे समझाया भी था. उसी दौरान नॉन कंट्रोलबेल ऑफेंस लिखवाया गया था और अब बीती रात एफआईआर कराई है.

डिवॉर्स चाहती हैं राखी

राखी ने मीडिया को बताया कि अब वह इस मामले को लेकर आदिल संग किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहती हैं. उनके अनुसार उन्होंने निर्णय ले लिया है कि अब वह आदिल से तलाक चाहती हैं.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Advertisement