अदा शर्मा का एक और नेक काम, लाखों लड़कियों को सिखाया सेल्फ डिफेन्स

नई दिल्ली: अदा शर्मा हाल ही में अपनी फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर काफी चर्चा में रहीं. इस कहानी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया जिसमें केरल की लड़कियों के साथ हो रहे आतंकी अत्याचार की घटनाओं पर रौशनी डालने का काम किया है. लेकिन ऐसा लगता है कि अदा शर्मा की […]

Advertisement
अदा शर्मा का एक और नेक काम, लाखों लड़कियों को सिखाया सेल्फ डिफेन्स

Riya Kumari

  • July 7, 2023 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अदा शर्मा हाल ही में अपनी फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर काफी चर्चा में रहीं. इस कहानी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया जिसमें केरल की लड़कियों के साथ हो रहे आतंकी अत्याचार की घटनाओं पर रौशनी डालने का काम किया है. लेकिन ऐसा लगता है कि अदा शर्मा की ड्यूटी यहीं ख़त्म नहीं होती. कम से कम वो तो ऐसा नहीं मानती हैं जहां अभिनेत्री हाल ही में लड़कियों को सेल्फ डिफेन्स सिखाती नज़र आईं.

अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में लिया हिस्सा

अदा शर्मा ने 3.5 लाख लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह लड़ियों से मिलती और उनसे बातचीत करती भी नज़र आ रही हैं. इस दौरान महिलाओं और लड़कियों से भी अदा शर्मा को ढेर सारा प्यार मिला. दरअसल ये प्रोग्राम एक महिला सुपरहीरो की भूमिका निभाने वाला अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के तहत किया गया था जिसका पार्ट अदा शर्मा बनी हैं. काम की बात करें तो अदा एक बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज के सीजन 2 में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी और जल्द ही उनकी दो और बड़ी फिल्मों की घोषणा होने वाली है।

 

विवादों से भरी है केरल स्टोरी

गौरतलब है कि द केरल स्टोरी का नाम उन फिल्मों में शामिल है जिनपर शुरुआत से ही विवाद हुआ है. इस फिल्म को न रिलीज़ करने और यहां तक बैन तक करने की बात कही गई थी हालांकि विरोध के बीच इस फिल्म को रिलीज़ कर दिया गया. द केरल स्टोरी ने सिनेमा घरों में अच्छा-खासा कलेक्शन तो किया ही इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रया भी मिली है. फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी शानदार होने के बावजूद रिलीज से पहले से ही सुर्खियों में है. रिलीज के कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी इस फिल्म को लेकर कई प्रकार की चर्चा होती रहती हैं. हालांकि विवादों में रहने के बावजूद इस फिल्म को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.

Advertisement