Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘चार्ली चैपलिन 2’ को लेकर काफी उत्साहित हैं अदा शर्मा, को-स्टार प्रभु देवा को लेकर बताई ये बात…

‘चार्ली चैपलिन 2’ को लेकर काफी उत्साहित हैं अदा शर्मा, को-स्टार प्रभु देवा को लेकर बताई ये बात…

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा जल्द ही ‘चार्ली चैपलिन 2’ से तमिल फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. ‘चार्ली चैपलिन 2’ में अदा शर्मा के साथ मशहूर कॉरियोग्राफर, एक्टर और डायरेक्ट प्रभुदेवा लीड रोल में मौजूद होंगे. अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू में प्रभुदेवा की तारीफ करते हुए कहा है कि प्रभुदेवा एक बहुत ही अच्छे डांसर होने के साथ-साथ बेहतरीन कॉमेडी भी करते हैं. बता दें कि अदा शर्मा इससे पहले बॉलीवुड फिल्म ‘1920’, ‘हंसी तो फंसी’ और ‘कमांडो 2’ में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
‘चार्ली चैपलिन 2’ अदा शर्मा
  • February 16, 2018 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा जल्द ही तमिल फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. अदा शर्मा की तमिल डेब्यू फिल्म में मशहूर कॉरियोग्राफर, एक्टर और डायरेक्ट प्रभुदेवा लीड रोल में होंगे. जी हां अदा शर्मा जल्द ही तमिल फिल्म ‘चार्ली चैपलिन 2’ में प्रभुदेवा के साथ नजर आने वाली हैं. अपनी तमिल डेब्यू ‘चार्ली चैपलिन 2’ में प्रभु देवा के साथ काम करके अदा शर्मा बेहद खुद हैं.

एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में अदा शर्मा ने बताया कि फिल्म ‘चार्ली चैपलिन 2’ को लेकर वो घबराहट से ज्यादा खुशी और उत्साहित महसूस कर रही हैं. अदा शर्मा ने बताया कि इस वक्त उनका पूरा फोकस डांसिंग लीजेंड प्रभु देवा के साथ डांस सीक्वल पर है. अदा शर्मा ने बताया कि 3 महीने पहले जब वो फिल्म कि लगभग 70 प्रतिशत शूटिंग खत्म कर चुकी थीं उस भी वो उतनी ही उत्साहित थीं जितनी की अब हैं.

अदा शर्मा ने आगे यह बताया कि वो अब तक फिल्म ‘चार्ली चैपलिन 2’  के कई सीन्स और डांस नंबर भी शूट कर चुकी हैं. इतना ही नहीं अदा शर्मा का कहना है कि वो उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं जब उनकी फिल्म ‘चार्ली चैपलिन 2’ लोगों के सामने बड़े पर्दे पर उतरेंगी. अदा शर्मा ने ‘चार्ली चैपलिन 2’ के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक कॉमेडी फिल्म है. अदा शर्मा ने कहा कि उनके पास कई सारे फनी और मजेदार कंटेंट हैं. अदा शर्मा इससे पहले 2014 में आई फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ और 2017 में आई फिल्म ‘कमांडो 2’ में भी नजर आ चुकी हैं.

अदा शर्मा ने प्रभुदेवा के बारे में बताते हुए कहा कि ‘चार्ली चैपलिन 2’ की शूटिंग के लिए वो ज्यादा से ज्यादा टाइम प्रभुदेवा के साथ बिताया है और को-स्टार होने के नाते वो उनका काफी सम्मान करती हैं. क्योंकि प्रभुदेवा हमेशा उन्हें यह सलाह देते रहते हैं  कि कैसे अच्छा शॉर्ट दे सकते हैं. अदा शर्मा ने कहा कि प्रभुदेवा काफी हंसी मजाक भी करते हैं. इसके अलावा अदा शर्मा ने तारीफ करते हुए कहा कि प्रभुदेवा एक बहुत ही अच्छे डांसर होने के साथ-साथ बेहतरीन कॉमेडी भी करते हैं.

फ्लॉरिडा के स्कूल में हुई घटना पर प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर जताया दुख, बोलीं- घर सुरक्षित लौटें छात्र…

अक्षय कुमार की पैडमैन के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत की अय्यारी भी पाकिस्तान में बैन

 

https://youtu.be/6fDxg1zo0ig

https://youtu.be/8-unBhMW3Po

Tags

Advertisement