Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अदा शर्मा से फैन ने मांगी KISS, भड़की अभिनेत्री ने गुस्से में फोड़ा ट्विटर बम

अदा शर्मा से फैन ने मांगी KISS, भड़की अभिनेत्री ने गुस्से में फोड़ा ट्विटर बम

अदा शर्मा ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘पिछले तीन सालों में मैंने कभी ट्विटर पर इस तरह अपना गुस्सा जाहिर नहीं किया. लेकिन मुझपर इल्जाम लगाकर उकसाया गया है कि मेरे एक हार्मलेस किस न देने के कारण किसी की बेइज्जती हुई है. यहां मैं लड़कियों के लिए कुछ बातें बताना चाहती हूं.’ दरअसल एक इवेंट के दौरान एक फैन ने अदा से सरेआम किस मांग ली थी.

Advertisement
Adah sharma anger on a fan
  • December 5, 2017 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई:  हाल रही में ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालते हुए लिखा कि किस तरह फैन ने एक फोटो खींचने के लिए उनका पीछा किया. ऋचा की तरह ही बहुत से स्टार्स को इस तरह की सिचुएशन से गुजरना पड़ता है. तो लो अब कमांडो 2 की अभिनेत्री अदा शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, अदा हाल ही में एक मीडिया इवेंट में पहुंचीं. इस इवेंट से रवाना होते वक्त एक फैन ने उन्हें अपने गालों पर किस करने की रिक्वेस्ट की. फैन की इस इच्छा को अदा ने पूरा करने से फौरन मना कर दिया. जानकारी के अनुसार इस बात से नाराज फैन ने ट्विटर पर कुछ लोगों के साथ अदा को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

खबरों के मुताबिक ट्रोलर ने अदा पर कमेंट करते हुए कहा कि ‘कमांडो 2’ में उन्होंने लंबे समय तक किसिंग सीन्स दिया है तो फिर ऐसे में एक फैन को किस करने में हर्ज ही क्या है. ट्रोलर की इस हरकत से अदा को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने ट्विटर पर एक के बाद से कई ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया. अदा ने कहा, ‘पिछले तीन सालों में मैंने कभी ट्विटर पर इस तरह अपना गुस्सा जाहिर नहीं किया. लेकिन मुझपर इल्जाम लगाकर उकसाया गया है कि मेरे एक हार्मलेस किस न देने के कारण किसी की बेइज्जती हुई है. यहां मैं लड़कियों के लिए कुछ बातें बताना चाहती हूं.’

अदा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘मेरे लिए किस हार्मलेस नहीं है. तुम कहते हो कि इसमें क्या बड़ी बात है लेकिन तुम होते कौन हो ये तय करने वाले की मेरे लिए बड़ी बात क्या है और छोटी बात क्या है? ये निर्णय मैं लुंगी कि मुझे किसे किस करना चाहिए और किसके साथ आय कांटेक्ट बनाना चाहिए.’

अपने आगे के ट्वीट में अदा ने लिखा, ‘अगर एक लड़का मुझसे पहली बार मिलता है तो अपने शरीर के किसी भी अंग पर मुझे किस करने को कह है तो जाहिर से बात है उसे मेरी और से एक मुक्का ही मिलेगा. मुझसे बच के रहना.’

“मैं अपने घुटने और कोहनी को एक्सपोज कर सकती हूं और हां मैंने अपने स्पाइन और शोल्डर भी दिखाए हैं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं किसी के भी साथ शारीरिक संबंध बना लूं. (शारीरिक संबंध हाथ मिलाकर भी किया जा सकता है).’

अदा ने ‘कमांडो 2’ के बारें में बात करते हुए कहा, ‘कमांडो 2’ में भावना रेड्डी ने पब्लिक में किस किया था. हयाती ने फिल्म ‘हार्टअटैक’ में 1 घंटा 45 मिनट किस किया था. लेकिन मैं वो नहीं अदा शर्मा हूं. मैं खुश हूं की मेरे परफॉरमेंस आपको ये विश्वास करवाते हैं कि मैं उन लोगों में से हूं लेकीन असल में मैं रियेक्ट करती हूं, ड्रेस करती हूं, सांस लेती हूं और अलाग तरह से रहती हूं.’

अंत में उन्होंने कहा, ‘मैं लड़कों से, मर्दों से प्रेम करती हूं और हर प्रकार के मेल जेंडर के प्रति मेरे मन में कोई गलत भावना नहीं है. मेरी जिंदगी में कई बेहतरीन आदमी रहे हैं जैसे की मेरे पिता, दादाजी, दोस्त, डायरेक्टर्स, एक्टर्स जिनके साथ मैंने काम किया है. ये कोई मर्दों के खिलाफ वाली बात नहीं है.’

सारा अली खान और सुशांत सिंह की फिल्म ‘केदरनाथ’ के एक सेट की कीमत सुन चौंक जाएंगे आप

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग लिखकर शशि कपूर को दी श्रद्धांजलि, कहा अब मेरे पास भाई नहीं

https://youtu.be/c26tFD7Xems

 

Tags

Advertisement