मुंबई: एक्ट्रेस अदा शर्मा आज बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी मेहनत से अपनी अलग पहचान बनाई है. अदा शर्मा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. अभिनेत्री बॉलीवुड में कई तरह के किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. उनकी हर फिल्म में आप उन्हें पिछली फिल्म से कुछ नया और अलग करते हुए देखते हैं.
बता दें कि अदा को लोग द केरल स्टोरी’ गर्ल के नाम से भी जानते हैं. इस फिल्म से अदा शर्मा को एक अलग और बड़ी उपलब्धि मिली है. तो आइए आज अदा के जन्मदिन पर हम बात करते हैं उनकी पॉपुलर फिल्मों और नेट वर्थ के बारे में…
also read
Sarfarosh 2: ‘सरफरोश 2’ की स्क्रीनिंग में जानें आमिर खान ने फिल्म बनाने पर क्या कहा
‘द केरल स्टोरी’ के बाद अदा शर्मा एक और सुपरहिट फिल्म बस्तर: ए नक्सल स्टोरी में नजर आईं. बता दें कि इस फिल्म में अदा एक दबंग पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आईं है. दरअसल दर्शकों ने भी इस फिल्म को खूब सराहा है और इस फिल्म में अदा ने शानदार अभिनय किया.
‘बस्तर’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अदा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 1920 से की थी. वो अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहीं है. दरअसल अदा ने हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. अदा के साउथ में भी कई फैन हैं.
बता दें कि अदा शर्मा फिल्मों के साथ वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ में भी काम कर चुकी हैं. इस सीरीज में वे ‘रोजी’ के किरदार में नजर आई थीं. दर्शकों को उनका यह शो काफी पसंद आया था. फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा अदा शर्मा कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी नजर आती हैं. ख़बरों के अनुसार अदा 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की मालकिन हैं, इसके साथ मुंबई में उनका अपना एक आलीशान फ्लैट भी है. इन सबके अलावा अदा कई महंगी कारों की मालकिन भी हैं.
also read
Vinayak Chaturthi: आज है वैशाख माह की विनायक चतुर्थी, देखें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…