नई दिल्ली: द केरल स्टोरी रिलीज़ होने के बाद अभिनेत्री अदा शर्मा अपनी परफॉरमेंस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. भले ही इस फिल्म से काफी विवाद हुआ हो लेकिन फिल्म में उनकी परफॉरमेंस अब तक की सबसे बेस्ट प्रदर्शनों में से एक है इसमें कोई दो राय नहीं है. हालांकि इस फिल्म के बाद उन्हें कई विवादों का सामना भी करना पड़ रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी एक एडिटेड तस्वीर के साथ उनका असल फ़ोन नंबर लीक कर दिया गया था. इस हरकत पर अभिनेत्री का खूब गुस्सा फूटा है और उन्होंने बयान जारी किया है.
अदा शर्मा ने मोबाइल नंबर लीक होने पर नाराज़गी जताई है. उन्होंने एक समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस चीज़ का अंदाजा पहले ही हो गया था. जब उन्हें एक ही साथ ढेर सारी कॉल्स आने लगी थीं. इतना ही नहीं अभिनेत्री को कई नंबर्स से धमकी भी मिलने लगी थी. अदा शर्मा ने आगे बताया कि उन्हें उस समय बिल्कुल वैसा ही महसूस हो रहा था जैसा कि किसी दूसरी लड़की को उसका नंबर लीक होने पर लगता है. ये किसी इंसान की नीची मानसिकता को दिखता है जो किसी भी हद तक गिर गई है.
अदा आगे बताती हैं कि इससे उन्हें फिल्म के उस सीन की भी याद आई जिसमें लड़कियों का नंबर पब्लिक कर दिया जाता है और फिर वो परेशान की जाती हैं. अभिनेत्री ने बताया कि जिसने उनके साथ ऐसा किया है वह काफी समय से इसी तरह की गतिविधियों से जुड़ा हुआ है. इस घटना की वजह से उन्हें अपना फोन नंबर बदलना पड़ा है. अभिनेत्री का कहना है कि आरोपी को जेल भेजने के बदले नंबर बदलना बेहद छोटी सी कीमत है. बता दें,अभिनेत्री अदा शर्मा ने फिल्म द केरल स्टोरी में शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया है जो ISIS के बनाए जाल में फंसकर सीरिया पहुंच जाती है.
New Parliament: जानिए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर क्या कहता है भारत का संविधान
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…