Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी-2 के गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल

शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी-2 के गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल

टाइगर श्रॉफ के फैंस में केवल लड़किया या बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी बहुत बड़े फैन है. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का बेटा वियान राज कुंद्रा टाइगर श्रॉफ के बहुत बड़े फैन है. शिल्पा ने बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वियान फिल्म बागी 2 के गाने पर टाइगर के डास मूव्स को कॉपी करता दिखा रहा है.

Advertisement
actrss shilpa shetty son viaan copy tiger shroff dance from baaghi 2 film song
  • April 4, 2018 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है. फिल्म में एक्शन और डांस का भरपूर डोज शामिल है. टाइगर के फैंस लिस्ट में केवल गर्ल ही नहीं बल्कि बच्चे भी है. इस लिस्ट में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का बेटा वियान भी शामिल है. शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनका बेटा वियान बागी 2 के फेमस गाने मुंडया तो बच के रही पर टाइगर के डांस को कॉपी करने की कोशिश कर रहा है. वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा- मेरा सुपरस्टार वियान कुंद्रा टाइगर श्रॉफ यानी अपने सुपरहीरो को कॉपी करने की कोशिश कर रहा है. अहमद खान पहले आपने मुझे अपनी धुन पर नचाया है और अब मेरे बेटे को नचा रहे हैं.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का बेटा वियान टीवी पर गाने को देखकर कभी बेड पर चढ़कर तो कभी नीचे उतरकर ठीक वैसा ही करने की कोशिश कर रह है. वियान का यह वीडियो देख साफ पता चलता है कि वियान टाइगर का बहुत बड़ा फैन है. इससे पहले भी वियान टाइगर के गाने पर डांस कर चुके है. मुन्ना माइकल गाने पर वियान का डांस भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था.

https://www.instagram.com/p/BhIh4TLhhfq/?taken-by=theshilpashetty

टाइगर और दिशा पटानी फिल्म बागी 2 ने अभी तक 95 करोड़ रुपए कमा लिए है. फिल्म पहले ही दिन से लोगों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म में टाइगर के एक्शन सीन को काफी पसंद किया जा रहा है. वही दिशा को फिल्म की सफलता के बाद कई बड़े फिल्म के ऑफर मिल रहे है.

शाहरुख खान करेंगे हे राम का रीमेक, कमल हसन ने किया कंफर्म

बोल्डनेस क्वीन शर्लिन चोपड़ा का बाथरूम में नहाते हुए वीडियो वायरल

Happy Birthday Parveen Babi: जानिए परवीन बॉबी की लव लाइफ और गुमनाम मौत की पूरी कहानी

https://www.youtube.com/watch?v=IKGuLHi1VY0

Tags

Advertisement