September 21, 2024
  • होम
  • कपड़े तो जिस्म से उतर गए, अब ये एक्ट्रेस करवाएगी ब्रेस्ट इंप्लांट, क्या लोगों को है रिझाना!

कपड़े तो जिस्म से उतर गए, अब ये एक्ट्रेस करवाएगी ब्रेस्ट इंप्लांट, क्या लोगों को है रिझाना!

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : September 21, 2024, 2:39 pm IST

नई दिल्ली: उर्फी जावेद हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह आए दिन अलग-अलग खूबसूरत ड्रेस पहनकर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब एक बार फिर वह अपने खास अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। उर्फी ने कहा है कि वह ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने के बारे में सोच रही हैं।

 

जगह चर्चा में है

 

फिलहाल उन्होंने यह नहीं बताया है कि वह सर्जरी कब करवाएंगी, लेकिन उर्फी की सर्जरी की बात हर जगह चर्चा में है। साथ ही यह भी साफ हो रहा है कि उर्फी को खूबसूरत दिखने का काफी शौक है। अब वह सर्जरी कब करवाती है, यह तो हम देखेंगे, लेकिन अभी के लिए हम यह जान लेते हैं कि ब्रेस्ट इम्प्लांट क्या है? इसे करवाने में कितना खर्च आता है? ब्रेस्ट इम्प्लांट एक तरह की प्लास्टिक सर्जरी है, जो लोगों के बीच काफी प्रचलित है।

 

बढ़ाया जाता है

 

ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी से ब्रेस्ट का आकार बढ़ाया जाता है। लेकिन इस दौरान स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। ब्रेस्ट इम्प्लांट कृत्रिम उपकरण (प्रोस्थेसिस) होते हैं जिन्हें शल्य चिकित्सा द्वारा आपके स्तनों में डाला जाता है। ब्रेस्ट इम्प्लांट सिलिकॉन के खोल होते हैं जो सिलिकॉन जेल या सलाइन (बाँझ नमकीन पानी) से भरे होते हैं। प्लास्टिक सर्जन कहे जाने वाले डॉक्टर ब्रेस्ट इम्प्लांट लगाते हैं।

 

चुन सकती हैं

 

कैंसर के कारण स्तन खोने के बाद आप स्तन प्रत्यारोपण करवाना चुन सकती हैं। आप एक स्वस्थ व्यक्ति हो सकती हैं जो अपने स्तनों का आकार या आकृति बदलना चाहती हैं। स्तन पुनर्निर्माण तब होता है जब स्तन कैंसर से पीड़ित रोगी स्तन प्रत्यारोपण करवाता है।  स्तन वृद्धि तब होती है जब एक स्वस्थ व्यक्ति अपने स्तनों के आकार या आकृति को बदलने के लिए स्तन प्रत्यारोपण करवाता है। स्तन वृद्धि को बूब जॉब के नाम से भी जाना जाता है।

 

ये भी पढ़ें:रिक्शा चालक सामने में पैंट खोल लेता था, अनीता ने खोला अपने स्कूल के दिनों का राज

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें