Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुयश राय के गाने साया पर वृशिका मेहता ने किया बेहतरीन डांस, वीडियो वायरल

सुयश राय के गाने साया पर वृशिका मेहता ने किया बेहतरीन डांस, वीडियो वायरल

सुयश राय के गाने साया पर दिल दोस्ती डांस की एक्ट्रेस वृशिका मेहता बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं, वृशिका के इस वीडियो को सुयश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट  से शेयर  किया है.  सुयश ने इस वीडियो के साथ लिखा है, 'ये एक बड़ी वजह है कि मैं इससे प्यार करता हूं. वृशिका लव यू बहन, साया के लिए तुम्हारा बहुत बहुत शुक्रिया.'

Advertisement
  • March 8, 2018 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: टीवी एक्टर और सिंगर सुयश मेहता का हाल ही में सॉन्ग साया रिलीज हुआ जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. सुयश के कई दोस्तों जैसे करण वाही,रित्विक धनजानी और प्रिंस नरुला ने इस गाने को प्रमोट करने के लिए इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. अब इस गाने पर वृशिका मेहता बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं, वृशिका के इस वीडियो को सुयश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट  से शेयर  किया है. 

सुयश ने इस वीडियो के साथ लिखा है, ‘ये एक बड़ी वजह है कि मैं इससे प्यार करता हूं. वृशिका लव यू बहन, साया के लिए तुम्हारा बहुत बहुत शुक्रिया.’ आपको बता दें वृशिका को पहचान चैनल वी के शो दिल दोस्ती डांस से मिली और दर्शको ने शांतनु माहेश्वरी के साथ उनके साथ को काफी पसंद किया. इसके अलावा वो इशकबाज और सतरंगी ससुराल टीवी सीरियल का भी हिस्सा हैं. वृशिका एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ अच्छी डांसर भी हैं उनका ये वीडियो देखकर आपको यकीन हो ही गया होगा. सोशल मीडिया पर वृशिका काफी एक्टिव रहती हैं और यहां पर आपको उनके एक से बढ़कर एक बेहतरीन वीडियो दजेखने को मिलेंगे फिल्म उनका डांस आपका दिल जीत लेगा. 

https://www.instagram.com/p/BgBuQqggPMI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_test

https://www.instagram.com/p/BfBCZ6MnmDL/?taken-by=vrushyy

रफ्ता रफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है गाने में एक बार फिर मचाएंगे धमाल धर्मेंद्र और रेखा

सनी देओल के फिल्मी बेटे उत्कर्ष शर्मा की जीनियस से बड़े पर्दे पर वापसी

 

Tags

Advertisement