मुबंई: सीडीआर मामले में हर रोज नये खुलासे हो रहे हैं. एक के बाद से एक मामले में कई बड़े चेहरे से पर्दा उठा रहा है. ताजा मामला एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी को लेकर है. जिनसे आज इस मामले में उनसे घंटों पूछताछ की गई है. थाणे क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी से करीब 4 घंटे पूछताछ की. उदिता ने अपने पति बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी की कॉल डिटेल निकलवाई थी. जिसे वकील रिजवान सिद्दीकी ने निकाला था. यह मामला रिजवान सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है. सिद्दीकी से हुई पूछताछ में ही उदिता का नाम सामने आया है.
बता दें थाणे क्राइम ब्रांच द्वारा पर्दाफाश किये गए सीडीआर लीक मामले में कंगना रनौत से लेकर टाइगर श्रॉफ कि मां आयेशा श्रॉफ का नाम सामने आ चुका है. मामले में आयाशा से पूछताछ भी की जा चुकी है. वही आज सीडीआर केस में एक्ट्रेस उदिता से पूछताछ हुई. घंटो चली पूछताछ में उदिता ने कबूल किया कि उन्होने कॉल डिटेल निकलवाई थी. वहीं रिजवान सिद्दीकी ने भी माना है कि उदिता ने कॉल डिटेल निकलवाने के लिए लाखों रुपयों का भुगतान भी किया था.
बता दें रिजवान सिद्दीकी जो जासूसों से सीडीआर प्राप्त करता था. उसकी गिरफ्तारी से कई नाम सामने आये हैं अब तक पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. जनवरी में पुलिस को पता चला था कि कुछ निजी जासूस पैसों के लालच में कॉल डिटेल निकाल रहे हैं. इस मामले में पहली महिला जासूस का रजनी पंडित का नाम भी सामने आये है हालंकि इस समय वह बेल पर हैं.
सीडीआर मामले में खुलकर बोले साहिल खान, कहा-आयशा श्रॉफ को इन सब चीजों के लिए कर चुका हूं माफ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…
मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…