Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Actress: ओटीटी के लिए बोल्ड होती नजर आईं ये अभिनेत्रियां, अंतरंग दृश्यों से फैंस हुए सरप्राइज

Actress: ओटीटी के लिए बोल्ड होती नजर आईं ये अभिनेत्रियां, अंतरंग दृश्यों से फैंस हुए सरप्राइज

नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण काल की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं। पुराने से लेकर नए कलाकार तक, सभी डिजिटल की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं। अक्सर ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर हद से ज्यादा बोल्ड कंटेंट दिखाने के आरोप लगाया जाते हैं। इस मुद्दे पर कई बार […]

Advertisement
Actress: ओटीटी के लिए बोल्ड होती नजर आईं ये अभिनेत्रियां, अंतरंग दृश्यों से फैंस हुए सरप्राइज
  • November 17, 2023 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण काल की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं। पुराने से लेकर नए कलाकार तक, सभी डिजिटल की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं। अक्सर ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर हद से ज्यादा बोल्ड कंटेंट दिखाने के आरोप लगाया जाते हैं। इस मुद्दे पर कई बार काफी विवाद भी हो चुका है।

कियारा आडवाणीthese actress gave bold scene on ott kiara advani tamannaah bhatia samantha ruth prabhu tridha choudhury

कियारा आडवाणी बॉलीवुड की खूबसूरत और गुणवान अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपने अभिनय कौशल से वे लाखों दिलों पर राज करती हैं। बड़े पर्दे के बाद कियारा अपने ओटीटी डेब्यू से धमाल मचा चुकी है। दरअसल, फिल्म लस्ट स्टोरीज में वे खूब बोल्ड सीन दे चुकी हैं। अभिनेत्री का यह अंदाज देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे।

सामंथा रुथ प्रभुthese actress gave bold scene on ott kiara advani tamannaah bhatia samantha ruth prabhu tridha choudhury

सामंथा रुथ प्रभु दक्षिण भारत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। अब तक वे कई सुपरहिट फिल्मों में अपना अभिनय दे चुकी हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उनका डेब्यू शानदार रहा था। फैमिली मैन 2 में उनके अभिनय के साथ अभिनेत्री के बोल्ड सीन की भी काफी चर्चा हुई थी। खबरों के अनुसार सिटाडेल में वह अपने किरदार में बोल्डनेस का तड़का लगाती नजर आने वाली हैं।

त्रिधा चौधरीthese actress gave bold scene on ott kiara advani tamannaah bhatia samantha ruth prabhu tridha choudhury

प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम को लोगों ने खूब प्यार दिया था। इस शो में बॉबी देओल के अलावा त्रिधा चौधरी के अभिनय को भी काफी सरहाना मिली। सीरीज में उनके काफी बोल्ड सीन भी हैं, जिन्होंने काफी चर्चा बटोरीं। बॉबी देओले के साथ उनके इंटीमेट सीन ने फैंस को भी चकित कर दिया था।

तमन्ना भाटियाthese actress gave bold scene on ott kiara advani tamannaah bhatia samantha ruth prabhu tridha choudhury

तमन्ना भाटिया लंबे समय से बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। अपनी पहली वेब सीरीज जी करदा में उन्होंने बोल्ड सीन देकर दर्शकों को चौंका दिया था। अभिनेत्री ओटीटी के लिए अपने 18 साल पुराने नो किंसिंग पॉलिसी को भी तोड़ चुकी हैं। लस्ट स्टोरीज 2 में विजय वर्मा के साथ उन्होंने जमकर इंटीमेट सीन दिए हैं।

Advertisement