मुंबई. मशहूर टॉक शो होस्ट तबस्सुम का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है, खबर है कि तबस्सुम को कॉर्डियक अरेस्ट हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, डॉक्टर अभिनेत्री का इलाज कर रहे थे लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. तबस्सुम ने […]
मुंबई. मशहूर टॉक शो होस्ट तबस्सुम का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है, खबर है कि तबस्सुम को कॉर्डियक अरेस्ट हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, डॉक्टर अभिनेत्री का इलाज कर रहे थे लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.
तबस्सुम ने ‘रामायण’ फेम एक्टर अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल से शादी की थी, तबस्सुम और विजय गोविल का एक बेटा भी है, जिसका नाम होशांग गोविल है. होशांग ने भी फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाया था, उन्हें फिल्म ‘तुम पर हम कुर्बान’ में देखा भी गया था और सिर्फ इसी फिल्म में ही नहीं, बल्कि इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘करतूत’ और ‘अजीब दास्तां है ये’ सीरियल में भी काम किया. 2009 में होशांग की बेटी और तबस्सुम की पोती खुशी ने फिल्म ‘हम फिर मिले ना मिले’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
तबस्सुम ने 1947 में आई फिल्म ‘नरगिस’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की पहली सीढ़ी चढ़ी थी। इस फिल्म के बाद अभिनेत्री मेरा सुहाग, मंझधार, बड़ी बहन और दीदार जैसी फिल्मों में नजर आई। आपको बता दें, ‘बचपन के दिन भुला ना देना’ जिस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था, इसे बेबी तबस्सुम पर ही फिल्माया गया था। ‘बैजु बावरा’ में अभिनेत्री ने मीना कुमारी के बचपन का किरदार निभाया था।
कुछ सालों तक अभिनेत्री ने फ़िल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। फिल्मों से कुछ सालों का ब्रेक लेने के बाद तबस्सुम ने फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने भारतीय टेलीविजन के पहले टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ को भी होस्ट किया। आपको बता दें, ये शो 21 सालों तक (1972 से 1993 तक) चला। इस शो पर तबस्सुम ने कई सेलिब्रिटी के इंटरव्यू भी लिए। ये शो काफी पॉपुलर भी था।
तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट! वायरल वीडियो में मसाज करवाते दिखे AAP नेता
Elon Musk: Twitter पर बैन अकाउंट की होने लगी वापसी, क्या Kangana Ranaut के अकाउंट से हटेगा बैन!