फिल्म हेट स्टोरी 2 से बॉलीवुड में अपनी बोल्ड का जलवा बिखेर चुकी सुरवीन चावला अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर काफी सुर्खियों में है. सुरवीन कि सेक्सी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. उनके फैंस को सुरवीन का ब्लैक ड्रैस में बोल्ड अवतार काफी पसंद आ रहा है.
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में है. सुरवीन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थी जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. उनके फैंस को सुरवीन का ब्लैक ड्रैस में बोल्ड अवतार काफी पसंद आ रहा है. बता दे कि सुरवीन की सेक्सी ब्लैक ड्रेस को डिजाइनर लीपाक्षी ने डिजाइन किया है. इस ड्रेस में सुरवीन ने इवेंट में रैंप वॉक किय है. ग्लैमरस सुरवीन सोशल मीडिया पर अपने हॉट और सेक्सी अवतार के लिए जानी जाती है.सुरवीन का फिल्म हेट स्टोरी 2 में बोल्ड अवतार काफी पसंद किया गया था. फिल्म में सुरवीन कफी हॉट और सेक्सी अवतार में नजर आई थी.
विराट अनुष्का की शादी के बाद सुरवीन चावला ने ट्विटर पर अपनी शादी के बारे में खुलासा करके सबको चौंका दिया था. सुरवीन ने अपने पति के साथ की फोटो शेयर कर अपनी शादी का ऐलान किया था. सुरवीन ने साल 2015 में बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर से शादी की है. अक्षय से सुरवीन की पहली मुलाकात 2013 में हुईं थी.
सुरवीन चावला ने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल से की थी. सुरवीन सबसे पहले कही तो होगा सीरियल में नजर आई थी. उसके बाद सुरवीन कई सुपरहिट सीरियल में नजर आईं. उसके बाद सुरवीन फिल्मों की रूख किया. सुरवीन कई सुपरहिट पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी है. साथ वह बॉलीवुड की कई फिल्म में अपनी एक्टिंग और बोल्डनेस का जलवा बिखेर चुकी हैं. सुरवीन कई सुपरहिट एल्बम में काम कर चुकी हैं.
https://www.instagram.com/p/BhBVAvNHaMR/?taken-by=surveenchawla
https://www.instagram.com/p/Bg_vAxdnpEv/?taken-by=surveenchawla
https://www.instagram.com/p/Bg_u58cnW6Z/?taken-by=surveenchawla
https://www.instagram.com/p/Bg_ur10HmWs/?taken-by=surveenchawla
वोग मैगजीन के कवर पर दिखा ऐश्वर्या राय और रैपर फैरेल विलियम्स का स्टनिंग लुक
पिंक के बाद अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी सुजॉय घोष की बदला में आएगी नजर!