बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः सनी लियोनी आज बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. रियलिटी शो बिग बॉस में कदम रखने के बाद सनी लियोनी ने भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई. इससे पहले वह पॉर्न फिल्मों की एक ऐसी स्टार एक्ट्रेस थीं जिसने अपने क्षेत्र में काफी शोहरत पा ली थी. सनी लियोनी ने पहली बार इस राज से पर्दा हटाया कि उनके एडल्ट फिल्मों में काम करने को लेकर उनके पति डेनियल वेबर आखिर कैसा महसूस करते थे.
सनी लियोनी ने मुंबई में अपनी लव स्टोरी साझा करते हुए अपने जीवन से जुड़ी कई अहम बातों का जिक्र किया. सनी लियोनी ने बताया कि उस समय वह पॉर्न एक्ट्रेस थीं और डेनियल वेबर से उनके बैंड के जरिए उनसे पहली बार वेगास में मिली थीं. सनी लियोनी ने कहा, ‘डेनियल कहते हैं कि वह इसे पहली नजर का प्यार मानते हैं लेकिन वह मेरी तरफ से नहीं था. हमने थोड़ी सी ही बातें की थीं. इसके बाद मैं वहां से चली गई. किसी तरह डेनियल ने मेरा नंबर और ईमेल आईडी पा ली थी.’
सनी लियोनी ने आगे कहा, ‘मुझे पता चल गया था कि डेनियल के पास मेरा नंबर है लेकिन जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा हैरान किया वह ये थी कि डेनियल ने उन्हें फोन नहीं किया. डेनियल ने सबसे पहले मुझे मेल भेजा था. इसके बाद हमने बातें करना शुरू किया. एक बार इत्तेफाक से मुझे न्यूयॉर्क जाना था. डेनियल वहीं रहते हैं. उन्होंने मुझसे खुद मेरा फोन नंबर मांगा और मुझे बाहर ले जाने की बात कही. मैं तैयार हो गई थी और इस तरह हमारी मोहब्बत परवान चढ़ी.’
सनी लियोनी ने बताया कि उनकी शादी से पहले उन्होंने कई सालों तक डेनियल को डेट किया था. वह पॉर्न फिल्मों में काम करती थीं और यह सब डेनियल को पसंद नहीं था. सनी लियोनी ने कहा, ‘डेनियल को मेरा दूसरे मर्दों के साथ पॉर्न फिल्मों के लिए शारीरिक संबंध बनाना पसंद नहीं था. हालांकि उन्होंने कभी मुझे खुले तौर पर यह सब नहीं बोला. इसके बाद डेनियल ने खुद पॉर्न फिल्मों में मेरे साथ काम करने की बात कही. हमने खुद की कंपनी की शुरूआत की.’
बताते चलें कि सनी लियोनी ने साल 2011 में डेनियल वेबर के साथ शादी की थी. दोनों की तीन संतानें हैं. बड़ी बेटी को उन्होंने पिछले साल महाराष्ट्र के लातूर से गोद लिया था. दंपति के अन्य दोनों बच्चे जुड़वां हैं और सरोगेसी से उनका जन्म हुआ है.
सनी लियोनी बायोपिक करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी सीजन 2 तैयार, इस बार पहले से ज्यादा मिलेगा मसाला
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…