Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती की वैक्सिंग से स्किन हुई खराब, इंस्टाग्राम पर कंपनी को लगाई फटकार

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती की वैक्सिंग से स्किन हुई खराब, इंस्टाग्राम पर कंपनी को लगाई फटकार

टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती अक्सर अपनी बिकिनी फोटो से सोशल मीडिया पर छाई रहती है. लेकिन इस बार सुमोना ने अपने सोशल मीडिया पर वैक्सिंग कम्पनी को फटकार लगाई है. दरअसल वैक्सिंग के बाद उनकी स्किन डमैज हो गई है.

Advertisement
actress sumona chakravarti complaint against urban clap wax serivce on social media
  • July 19, 2018 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती बहुत कम ही मीडिया की सुर्खियो में रहती है. कॉमेडी शो – कॉमेडी नाइटस विद कपिल से अपनी पहचान बनाने वाली सुमोना इन दिनों वैक्सिंग से परेशान हैं. दरअसल उन्होंने सैलून सर्विस के खिलाफ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लंबा सा पोस्ट किया. साथ ही उन्होंने अपनी फोटो भी शेयर की और फोटो शेयर करते हुए लिखा कि जब मुझे मेरे सैलून का अपॉइंटमेंट नहीं मिला तो मैंने दुसरे सैलून कंपनी से वैक्सिंग कराई जिसके बाद मेरी स्किन पर रिएक्शन हो गया. सुमोना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- सैलून ने मुझे बहुत ही घटिया और बेकास सर्विस दी है. इसलिए मेरी स्किन पर जगह जगह रिएक्शन हो गए है.

अपनी स्किन को बचाने के लिए धुप में अपनी को बचाने के जैल लगाना पड़ता है. इस सैलून से मैंने दो दिन की सर्विस ली है, घटिया सर्विस के कारण मेरी स्किन पूरी तरह से खराब हो गई है. मैं अपने सभी दोस्तो को बताना चाहती हूं की इस सैलून का इस्तेमाल ना करें.

टीवी एक्ट्रेस सुमोना कपिल शर्मा के पॉपुलर कॉमेडी शो का हिस्स रह चुकी है. शो में वह कपिल की पत्नी के किरदार में थी. लेकिन कपिल और सुनिल के विवाद के चलते शो बंद हो गया जिसके सुमोना एक शो में नजर आईं थी लेकिन वह शो भी बंद हो गया है फिलहाल सुमोना किसी भी सीरियल या शो का हिस्सा नहीं है.

कपिल शर्मा अपनी पुरानी टीम को कर रहे हैं मिस, किया इमोशनल ट्वीट

सुख-ई के साथ नए गाने बैम्ब में नजर आए बादशाह, बोले- मैं इंडिया का बेस्ट रैपर हूं

18 साल पहले प्रियंका चोपड़ा का सांवला रंग देखकर उन्हें मिस इंडिया नहीं बनाना चाहती थीं ज्यूरी

https://www.youtube.com/watch?v=F55CvL2lbf0

https://www.youtube.com/watch?v=9LC3JRAt6T8

Tags

Advertisement