Actress Sridevi Death Mystery: बॉलीवुड दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के करीब डेढ़ साल बाद केरल के जेल डीजीपी ऋषिराज सिंह ने चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि श्री देवी की मौत एक्सीडेंट में नहीं हुई थी, उनका मर्डर हुआ था.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की असामयिक मौत के डेढ़ साल बाद केरल के जेल जीडीपी ऋषिराज सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया है कि श्रीदेवी की दुबई में हुई मौत का कारण बाथ टब में डूबना नहीं था और उनकी हत्या की गई थी. चांदनी, मॉम, जुदाई समेत सैकड़ों फिल्मों में एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली प्रड्यूसर बोनी कपूर की पत्नी श्रीदेवी की 24 फरवरी 2018 को असामयिक मौत हो गई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि श्रीदेवी की मौत बाथ टब में डूबने से हुई है. लेकिन अब केरल के जेल डीजीपी ऋषिराज सिंह के खुलासे ने इस मामले को फिर से सामने ला दिया है और संदिग्ध स्थिति में हुई श्रीदेवी की मौत पर फिर से सवालिया निशान लगने लगे हैं. हालांकि बोनी कपूर ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि वह इस मनगढ़ंत दावे पर कुछ भी नहीं बोलना चाहते.
ऋषिराज सिंह ने कहा कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट और मेरे करीबी दोस्त डॉ. उमादथन ने श्रीदेवी की मौत के बाद कहा था कि श्रीदेवी की मौत दुबई के होटल में शराब के नशे में बाथ टब में डूबने से नहीं हुई थी, बल्कि श्रीदेवी का शायद किसी ने मर्डर कर दिया था. सिंह ने कहा कि एक फूट बाथ टब में किसी की डूबने से कैसे मौत हो सकती है. अगर कोई जबरदस्ती मुंह के बल किसी को पानी में दबाकर रखे, तभी किसी की दम घुटने से मौत हो सकती है.
https://www.instagram.com/p/Bz0Px3VnNmA/?igshid=qdgm1rqisbvg&fbclid=IwAR0w6JZMa0AZDIvZOxpLuy4ouBjEYUe3V8GgqwsoJhnz-9Pn_ZVY4_Hs7j4
केरल जेल डीजीपी के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर श्रीदेवी के फैन्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि श्रीदेवी की हत्या कर उनके पति बोनी कपूर इंश्योरेंस का पैसा हड़पना चाहते हैं. वहीं कुछ लोग ऋषिराज सिंह के दावे पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि बोनी कपूर को बदनाम करने और उनकी दोनों बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर का करियर बर्बाद करने के लिए जानबूझकर साजिश रची जा रही है.