Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘भाभी जी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने बताया शो छोड़ने की खबरों को अफवाह

‘भाभी जी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने बताया शो छोड़ने की खबरों को अफवाह

राजनीति वाली बात को नकारते हुए शुभांगी ने कहा की वो अभी इस शो को नहीं छोड़ रही हैं. शुभांगी ने कहा की वह अपने इस किरदार से काफी खुश है. लोग भाभी जी के किरदार को काफी पसंद करते हैं इसीलिए शो को छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. उन्होंने आगे कहा की शायद ऐसी अफवाह इसीलिए फैल रही है क्योंकि लोगो ने उन्हें एक राजनीतिक कार्यक्रम में देखा था और इस बार वह अपने सीरियल में भी चुनाव में खड़ी हैं.

Advertisement
shubhangi atre
  • November 29, 2017 11:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं की कलाकार शुभांगी अत्रे आज कल मीडिया की सुर्खियों में हैं. खबरें चल रही थीं कि भाभी उर्फ शुभांगी जल्दी ही शो को छोड़ कर जाने वाली हैं. लेकिन सभी अफवाहों के बीच उन्होंने इस बात पर पूर्णविराम लगा दिया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि वो अपने शो में बनी रहेंगी और ऐसी अफवाहों पर न यकीन करने की सलाह दी. बता दें हाल ही में एक अफवाह फैली हुई थीं की शुभांगी अपना शो छोड़ राजनीति में हिस्सा लेंगी.

राजनीति वाली बात को नकारते हुए शुभांगी ने कहा की वो अभी इस शो को नहीं छोड़ रही हैं. शुभांगी ने कहा की वह अपने इस किरदार से काफी खुश है. लोग भाभी जी के किरदार को काफी पसंद करते हैं इसीलिए शो को छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. उन्होंने आगे कहा की शायद ऐसी अफवाह इसीलिए फैल रही है क्योंकि लोगो ने उन्हें एक राजनीतिक कार्यक्रम में देखा था और इस बार वह अपने सीरियल में भी चुनाव में खड़ी हैं. शुभांगी का मानना है की लोगों को उनका किरदार काफी पसंद आया है, और लोगों ने उन्हें शिल्पा के बाद काफी प्यार दिया है.

गौरतलब है कि शुभांगी से पहले सीरियल भाभी जी घर पर हैं में भाभी जी का किरदार शिल्पा शिंदे निभा रही थी, जो की उस समय काफी चर्चा में थी. शिल्पा शिंदे और शो के प्रड्यूसर विकास गुप्ता के बीच में काफी अनबन चल रही थीं जिसके बाद शिल्पा शिंदे ने शो को छोड़ दिया था. फिलहाल ये दोनों बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट हैं. बिग बॉस के शुरूआती दौर में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच काफी घमासान भी हुआ लेकिन अब दोनों दुश्मन से दोस्त बन गए हैं.

फिरंगी में कपिल शर्मा की हिरोइन इशिता दत्ता ने वत्सल सेठ संग लिए सात फेरे

पाकिस्तानी कलाकारों के पक्ष में उतरे सिद्धार्थ मल्होत्रा

 

Tags

Advertisement