Advertisement

Shruti Haasan: शराब पीने को लेकर श्रुति ने किया खुलासा, जल्द ही दिखेंगी ‘सालार’ में

मुंबई: एक्ट्रेस श्रुति हासन इन समय अपनी अपकमिंग पैन इंडिया एक्शन फिल्म को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म का निर्देशन शेनिल देव ने किया है. पिछले शनिवार को मेकर्स ने फिल्म में श्रुति हासन का फर्स्ट अपीयरेंस जारी किया है. हालांकि वहीं श्रुति ने अपने इंटरव्यू में शराब पीने को लेकर […]

Advertisement
Shruti Haasan: शराब पीने को लेकर श्रुति ने किया खुलासा, जल्द ही दिखेंगी ‘सालार’ में
  • December 17, 2023 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: एक्ट्रेस श्रुति हासन इन समय अपनी अपकमिंग पैन इंडिया एक्शन फिल्म को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म का निर्देशन शेनिल देव ने किया है. पिछले शनिवार को मेकर्स ने फिल्म में श्रुति हासन का फर्स्ट अपीयरेंस जारी किया है. हालांकि वहीं श्रुति ने अपने इंटरव्यू में शराब पीने को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं.

श्रुति ने किया खुलासा

श्रुति ने उन दिनों के बारे में बात की जब उन्हें शराब और पार्टी करने की लत लग गई थी. उन्होंने आगे कहा कि ”मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिया है, लेकिन मुझे शराब पीने की आदत है”, और मुझे हमेशा दोस्तों के साथ पार्टी करना और शराब पीना अच्छा लगता था. दरअसल थोड़ी दिन बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत ज्यादा शराब पी रहा हूं, इसलिए मैंने खुद को उन लोगों से दूर कर लिया जो मुझे पार्टी करने के लिए बार-बार कहा करते थे, और मेरी शराब पीने की समस्या को और भी बदतर बना दिया है.

Shruti Haasan: शराब को कहा संस्कृति, यूजर ने पूछा- क्या आप Virgin है? श्रुति  ने दिया ऐसा जबाव कि उड़ गए होश! - Latest Breaking News, Entertainment,  Politics and World News

बता दें कि श्रुति हासन बात करें तो अभी हाल में फिल्म ‘वाल्टेयर वीरय्या’ में दिखीं थी. बता दें कि केएस रवींद्र द्वारा निर्देशित इस एक्शन और ड्रामा फिल्म में चिरंजीवी और रवि तेजा भी मुख्य किरदार में थे. साथ ही अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो श्रुति प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सालार’ में जल्द ही दिखाई देंगी. दरअसल इस फिल्म में अभिनेता प्रभास अहम किरदार में हैं, और पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्र राजू समेत कई सहायक भूमिकाओं में नजर आये है.

Ananya Panday And Sara Ali Khan: सारा बिन बुलाए शादी में हुई थी शामिल, अनन्या ने सालों बाद किया खुलासा

Advertisement