Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 10 साल बाद इस फिल्म से दमदार कमबैक कर रही हैं शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी

10 साल बाद इस फिल्म से दमदार कमबैक कर रही हैं शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. फिल्म 'द टेनेंट' से शमिता 10 साल बाद फिल्मी पर्दे पर दिखाई देेंगी. शमिता आखिरी बार अजय देवगन के साथ फिल्म कैश में नजर आईं थी. शमिता ने फिल्म मोहब्बतें से अपने करियर की शुरूआत की थी. उसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आई लेकिन सभी फ्लॉप रही.

Advertisement
Shamita Shetty Troll
  • April 23, 2018 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है. शमिता 10 साल बाद फिल्म द टेनेंट से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं जिसे सुश्रुत जैन डायरेक्ट करेंगे. भारत में सेट, “द टेनेंट” की कहानी जैन ने लिखी है. “द टेनेंट” एक रहस्यमय अतीत के बारे में है जो कि एक महिला के इर्द गिर्द घूमती है. शमिता उस महिला की मुख्य भूमिका निभाएंगी, जिसके मिडल क्लास समाज में आ जाने से वहां हलचल मच जाती है. शमिता ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, “मैंने फिल्म के लिए वर्कशॉप्स के साथ शुरुआत की है और मुझे यह काफी पसंद आ रहा है. मैं शूटिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद कर रही हूं.” शमिता आखिरी बार वेब सीरिज “यो के हुआ ब्रो” में नजर आईं थी. इस महीने के अंत में शमिता फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर देगी जो मई तक चलेगी.

बता दें, शमिता शेट्टी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 2000 में आईं आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें से की थी. फिल्म में उनके अपोजिट उदय चोपड़ा मुख्य भूमिका में थे. मोहब्बतें के बाद शमिता साथिया, फरेब, जहर जैसी फिल्मों में नजर आईं. लेकिन वह अपनी बहन शिल्पा की तरह बॉलीवुड में बड़ा नाम नहीं बना पाई. लेकिन फिल्मों में उनके हिट आइटम नंबर शरारा शरारा और चोरी पे चोरी ने काफी धूम मचाई. शमिता आखिरी बार फिल्म कैश में नजर आईं थी. कैश 2007 में आई एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें अजय देवगन मेन लीड थे. जिसके बाद शमिता ने अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और फरदीन खान की फिल्म हे बेबी में स्पेशल अपीयरेंस दी थी. इसके बाद उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 3 और झलक दिख लाजा सीजन 8 में आकर.

सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, वाल्मिकी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर लगी रोक

चेक बाउंस केस में दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने फिल्म अभिनेता राजपाल यादव को 6 महीने कैद की सजा सुनाई

Tags

Advertisement