बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है. ईडी ने ये समन राज कुंद्रा को बिटकॉइन घोटाले के मामले में भेजा है. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा आज यानि मंगलवार को ईडी कार्यालय पहुंचे. बता दें इस मामले में पुणे पुलिस अमित भारद्वाज की गिरफ्तारी भी कर चुकी है. इसी शख्स ने राज कुंद्रा का नाम पुलिस की पूछताछ के दौरान लिया. इसी मामले की जांच आगे बढ़ी और आज राज कुंद्रा से ईडी ने पूछताछ की.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिटकॉइन घोटाला में दो हजार करोड़ रुपये का घोटाले की बात बताई जा रही है. इस घोटाले में आरोपी ने एक फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगा, जिसके शिकायत के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा. इस घोटाले में पुणे पुलिस ने अमित भारद्वाज को गिरफ्तार किया. आरोपी के जरिए पुलिस को पता चला कि बॉलीवुड सितारे बिटकॉइन के जरिए पैसे कमा रहे हैं. इसी पूछताछ में आरोपी ने शिल्पा शेट्टी का नाम लिया.
हालांकि अभी राज कुंद्रा दोषी है या नहीं इसका फैसला पूरी जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. इस पूरे घटनाक्रम में अभी शिल्पा शेट्टी व राज कुंद्रा की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि राज कुंद्रा का नाम इससे पहले आईपीएल मैच फिक्सिंग के आरोप में भी उछला था. इस मामले में जब जांच हुई तो राज कुंद्रा ने फिक्सिंग की बात कबूली थी. जिसके बाद राज कुंद्रा पर क्रिकेट संबंधी सभी गतिविधियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था.
जानिए क्या होता है बिटकॉइन
बिटकॉइन साधारण रुपयों की तरह नहीं होता. इसे वर्चुल करेंसी कहते हैं. इसकी खासियत ये होती है कि इसे दुनिया के किसी भी कोने में इसी रूप में स्वीकार कर लिया जाता है. बता दें भारत में बिट कॉइन का प्रयोग करना अवैध है.
रेस 3 के प्रमोशन के लिए पहुंचे सलमान खान ने किया कथक तो ऑडियंस की सांसे गई थम
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…