मुंबई: बेशक इस फिल्म का टिकट खिड़की पर हाल बेहाल है लेकिन फिल्म की स्टारकास्ट की अदाकारी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. बता दें कि लोकप्रिय कंटेंट निर्माता और अभिनेत्री शिबानी बेदी अपनी रिलीज फिल्म ‘थैंक यू ऑफर कमिंग’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. बता दें कि ये एक महिला केंद्रित […]
मुंबई: बेशक इस फिल्म का टिकट खिड़की पर हाल बेहाल है लेकिन फिल्म की स्टारकास्ट की अदाकारी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. बता दें कि लोकप्रिय कंटेंट निर्माता और अभिनेत्री शिबानी बेदी अपनी रिलीज फिल्म ‘थैंक यू ऑफर कमिंग’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. बता दें कि ये एक महिला केंद्रित फिल्म है. हालांकि क्रिटिक्स से इसे खास प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है लेकिन शिबानी बेदी ने फिल्म को ‘क्रिएटिव ऑर्गेज्म’ बताया है. तो आइए जानें वजह…
शिबानी ने किया खुलासा
अभिनेत्री शिबानी बेदी ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ साइन करने से पहले उनके मन में कोई आशंका नहीं थी. साथ ही अभिनेत्री ने ये भी बताया कि सिंगल मदर के रूप में अपनी भूमिका के लिए उन्हें अपने माता-पिता से बहुत सपोर्ट मिला था, और वो इस किरदार को कर के बहुत खुश थीं. साथ ही शिबानी बेदी ने ये भी कहा कि ‘मुझे ऐसा लगता है कि थैंक यू फॉर कमिंग में हम जो किरदार निभा रहे हैं.
उसमें हमने अपना मेहनत लगा दिया है. ये शायद मेरे लिए सबसे मजेदार यात्रा रही है. बता दें कि मैंने सेट पर बहुत अच्छा समय बिताया है और सेट पर लोगों का एक बहुत ही मजेदार, बुद्धिमान ग्रुप भी था. हालांकि जो कलाकारों के साथ सहयोग भी कर रहा था. दरअसल करण बुलानी द्वारा निर्देशित थैंक यू फॉर कमिंग 30 साल की एक महिला की सच्ची कहानी बताती है.
Amaan: पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली के बेटे अमान को सोशल मीडिया पर पॉपुलर होकर भी लोग नहीं जानते हैं