मुंबई: अभिनेत्री शालिनी पांडे को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म अर्जुन रेड्डी के लिए पहचाना जाता है. बता दें कि इस फिल्म में विजय देवराकोंडा के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. हालांकि शालिनी हिंदी रीमेक कबीर सिंह का हिस्सा नहीं थीं, लेकिन इसके भी हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी नजर आई थीं. बता दें कि अभिनेत्री ने हाल ही में कबीर सिंह को लेकर अपने विचार साझा किए है.
अभिनेत्री शालिनी पांडे से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि क्या उन्हें लगता है कि वो हिंदी रीमेक में कियारा आडवाणी से बेहतर काम कर सकती थीं. तब अभिनेत्री ने इसके जवाब में कहा ‘मुझे नहीं पता, क्योंकि मैंने कभी इस तरह से नहीं सोचा था. हालांकि मैंने उस फिल्म को बिल्कुल अलग फिल्म के तौर पर लिया था, और मेरा ये मानना है कि दो लोगो की अलग-अलग एनर्जी और वाइब्स होती हैं और केमिस्ट्री की तरह ये अलग-अलग लोगों के साथ अलग-अलग होती हैं, और मेरी इस बारे में कोई राय नहीं है कि क्या मुझे वहां होना चाहिए था, या मैंने इस भूमिका को निभाया होता’.
बता दें कि कबीर सिंह के संदर्भ में कियारा और शाहिद जो लाए हैं. वो पूरी तरह से उनका अपना और अलग था’. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ‘निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा एक ही फिल्म बना रहे हैं लेकिन इसमें दो अलग-अलग लोग एक साथ आ रहे हैं और एक बिल्कुल नई केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैंने इसके बारे में ऐसा कुछ सोचा था, लेकिन मैंने उनकी केमिस्ट्री का बेहद आनंद लिया है ‘.
Animal BOC Day 1: साउथ में हिट रही ‘एनिमल’ तेलुगु में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी हिंदी फिल्म