मुंबई: अपनी कलाकारी से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं. बता दें कि अभिनेत्री एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स साइन कर रही हैं. दरअसल इस अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तैयारी में लगीं सारा की अगली फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ रिलीज के […]
मुंबई: अपनी कलाकारी से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं. बता दें कि अभिनेत्री एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स साइन कर रही हैं. दरअसल इस अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तैयारी में लगीं सारा की अगली फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. बता दें कि अभिनेत्री ने अपनी फिल्म को लेकर बड़ा बयान भी दिया है.
अभिनेत्री ने अपने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि, ये भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित फिल्म है, लेकिन ये एक शाश्वत कहानी है. जो वर्तमान पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. हालांकि स्वतंत्रता संग्राम 1947 में समाप्त हो गया है लेकिन उसके बाद भी, एक महिला, बच्चे और अभिनेता के रूप में हर कोई संघर्ष करता है. ये फिल्म उन सभी संघर्षों को पर्दे पर खूबसूरती से दिखने वाली है. दरअसल इस फिल्म का निर्देशन कन्नन अय्यर जी ने किया है. हालांकि निर्माताओं ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के चल रहे 54वें संस्करण में सच्ची घटनाओं से प्रेरित थ्रिलर ड्रामा फिल्म का एक खास प्रदर्शन प्रस्तुत किया है.
अभिनेत्री ने आगे कहा कि “मैं इतिहास की छात्रा रही हूं और आज किसी के लिए समय यात्रा भी संभव नहीं होगी, इसलिए मैं भारत छोड़ो आंदोलन में कैसे जाऊंगी और उन भावनाओं को फिर से कैसे जी पाऊंगी, जिनका उस समय के लोगों ने सामना किया है. मुझे ये अवसर इस फिल्म में काम करके मिला है. साथ ही अय्यर ने कहा कि टीम ने कहानी को आकर्षक बनाने के लिए पूरी रचनात्मक स्वतंत्रता ली है.
Ekta Kapoor: एकता कपूर ने एमी डायरेक्टोरेट पुरस्कार जीतने पर भाई और पिता का किया धन्यवाद