Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक्ट्रेस रीटा भादुड़ी का किडनी फेल होने से 62 साल की उम्र में निधन

एक्ट्रेस रीटा भादुड़ी का किडनी फेल होने से 62 साल की उम्र में निधन

Rita Bhaduri Death: रीटा बादुड़ी का आज निधन हो गया है. किडनी की समस्या के चलते रीटा पिछले 10 दिन से हॉस्पिटल में एडमिट थी और उनका डायलेसस पर थी. लेकिन आज उनका निधन हो गया. रीटा भादुड़ी के निधन से हर कोई हैरान है. रीटा का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे होगा.

Advertisement
rita-bhaduri
  • July 17, 2018 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.टीवी की फेवरेट दादी के किरदार में नजर आने वाली रीटा भादुड़ी का निधन हो गया है. रीटा स्टार भारत के सीरियल निमकी मुखिया में इमररची देवी का किरदार निभा रही थी. रीटा के निधन की खबर सीनियर एक्टर शिशिर शर्मा ने ट्विट कर लोगों को जानकारी दी. जानकारी के मुताबित बताया जा रहा है कि रीटा कुछ समय से किडनी की समस्या हो रही थी. जिसके चलते वह डायलिसिस के लिए हास्पिटल जाना पड़ता खा. रीटा पिछले दस दिन से आईसीयू में एडमिट थी जहां पर किडनी खराब होने के कारण उनकी मौत हो गई.

बता दें कि, रीटा भादुड़ी20 से ज्यादा टेलीविजन शो में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. रीटा की अचानक निधन होने से हर कोई हैरान हैं दराअसल रीटा को किडनी की समस्या हो रही थी लेकिन इस हालत में भी वह शूटिंग कर रही थी. इन दिनों रीटा निमकी मुखिया में इमरती देवी का रोल प्ले कर रही थी. खाली समस में वह सेट पर आराम करती थी.

एक्ट्रेस रीटा भादुड़ी का अंतिम संस्कार 17 जुलाई 12 बजे अंधेरी ईस्ट के चकाला के पारसीवाड़ी रोड़ स्थित क्रीमेशन ग्रांउड में होगा. रीटा के अचानक से चले जाने से हर कोई हैरान है. उनके साथ काम कर रहे स्टार का कहना है कि, हमने एक बहुत अच्छा इंसान को दिया. गौरतलब है कि अचानक से इस तरह से एक्ट्रेस के जाने से हर कोई हैरान हैं हाल ही में सब टीवी के डॉक्टर हाथी का भी अचानक निधन हुआ था. 

Kumkum Bhagya 10 July 2018 Full Episode Written Updates: कियारा अभि का मिलन

Kumkum Bhagya 4 July 2018 Full Episode Written Updates: जिंदगी और मौत से लड़ता अभि

https://youtu.be/VasgwjppcvI

Tags

Advertisement