मुंबई: अभिनेत्री रीना रॉय अपने जमाने की बेहद खूबसूरत और चर्चित अभिनेत्रियों में से एक रहीं है. हालांकि उन्होंने 70 के दशक की बहुत से सफल फिल्मों में मुख्य किरदार अदा किए है. बता दें कि अभिनेत्री ने साल 1972 में बीआर इशारा के निर्देशन में बनी ये फिल्म ‘जरूरत’ से अपनी अभिनय यात्रा शुरू […]
मुंबई: अभिनेत्री रीना रॉय अपने जमाने की बेहद खूबसूरत और चर्चित अभिनेत्रियों में से एक रहीं है. हालांकि उन्होंने 70 के दशक की बहुत से सफल फिल्मों में मुख्य किरदार अदा किए है. बता दें कि अभिनेत्री ने साल 1972 में बीआर इशारा के निर्देशन में बनी ये फिल्म ‘जरूरत’ से अपनी अभिनय यात्रा शुरू की थी. दरअसल इस फिल्म से पहले रीना रॉय बीआर इशारा की एक और फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी थीं.
फिल्म ‘नई दुनिया नए लोग’ अभिनेत्री की डेब्यू फिल्म ‘जरूरत’ के एक साल बाद ही 1973 में रिलीज हुई थी. हालांकि इसकी शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा है. ख़बरों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान निर्देशक बीआर इशारा एक दिन रीना रॉय पर बहुत नाराज हुए. इसके बाद अभिनेत्री फूट-फूटकर खूब रोईं, साथ ही फिल्म ‘नई दुनिया नए लोग’ में रीना रॉय के अलावा डैनी डेन्जोंगपा भी मुख्य भूमिका में थे. दरअसल फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु से लगभग 50 मील की दूरी पर दूर जंगल में हो रही थी, और इसी बीच एक सीन के सिलसिले में निर्देशक को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने उन्हें डाट दिया.
बता दें कि निर्देशक ने रीना रॉय से कहा था कि अगर एक टेक में सीन पूरा नहीं हुआ तो फिर अगले पुरे दिन तक का इंतजार करना होगा और इस प्रक्रिया में खर्चा भी अधिक हो गई थी. हालांकि जब सीन की शूटिेंग शुरू हुई और ट्रेन आई तो रीना रॉय अपना डायलॉग ही भूल गईं है. इस पर अभिनेत्री को बीरआर ने किया, और इशारा आग बबूला हो गए, फिर रीना रॉय पर जमकर बरसे थे.