Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hichki new poster: ‘हिचकी’ के नए पोस्टर में रानी मुखर्जी के साथ दिखा उनके स्टूडेंट्स का भी टशन

Hichki new poster: ‘हिचकी’ के नए पोस्टर में रानी मुखर्जी के साथ दिखा उनके स्टूडेंट्स का भी टशन

Hichki new poster: रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म 'हिचकी' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म हिचकी के नए पोस्टर में रानी मुखर्जी के साथ उनके स्टूडेंट्स भी नजर आ रहे हैं. हाल ही में 'हिचकी' का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. बता दें कि रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' 23 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को रानी मुखर्जी के फिल्ममेकर पति आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Hichki Box Office Collection Day One
  • February 10, 2018 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘हिचकी’ का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. रानी मुखर्जी करीब तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. ‘हिचकी’ का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. रानी मुखर्जी की कमबैक मूवी ‘हिचकी’ के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया. ‘हिचकी’ में रानी मुखर्जी टीचर की भूमिका में नजर आएंगी. रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ 23 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ‘हिचकी’ के नए पोस्टर में रानी मुखर्जी के साथ उनके स्टूडेंट्स भी नजर आ रहे हैं.

‘हिचकी’ के नए पोस्टर में जहां एक ओर रानी मुखर्जी कुर्सी पर बैठ मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं वहीं उनके दोनो ओर स्टूडेंट्स अलग-अलग तरह के पोज देते दिख रहे हैं. बता दें रानी मुखर्जी की ये फिल्म ‘हिचकी’ पहले  23 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बच्चों के इग्जाम के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.  ‘हिचकी’ में रानी मुखर्जी नैना माथुर नाम की एक टीचर की भूमिका में नजर आ रही हैं, जिसे टॉरेट सिंड्रोंम नामक बीमारी है. इसकी वजह से रानी मुखर्जी को लगातार हिचकी आती है, जो उनके करियर के लिए एक रुकावट बनती है.

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनीं इस फिल्म को रानी मुखर्जी के फिल्ममेकर पति आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. रानी की आगामी फिल्म हिचकी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी के इससे पहले कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. जिसमें रानी मुखर्जी के कई रुप देखने को मिले हैं. हिचकी के पहले पोस्टर मे ंभी रानी मुखर्जी के साथ स्कूली बच्चों की टशन देखने को मला था.

महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती

Hichki new poster: रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज, टीचर की भूमिका में आएंगी नजर

 

 

Tags

Advertisement