मुंबई: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह फिल्म ‘इंडियन’ के सीक्वल को लेकर चर्चे में हैं. बता दें कि फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म का मजेदार टीजर भी जारी कर दिया है. जिसमें रकुल प्रीत सिंह की भी झलक दिखाई देने वाली है. हालांकि फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को लेकर बात की है. साथ ही रकुल ने बताया कि इस फिल्म में वो काजोल के किरदार से बहुत प्रभावित हुई थी और उनकी जिंदगी का सफर भी बिलकुल अंजलि की तरह रहा है.
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपने बातचीत दौरान कहा कि कहा ‘मैं भी एक टॉमबॉय की तरह रही हूं और जब ये फिल्म रिलीज हुई थी. तब मैं सिर्फ 8 साल की थी और उस समय मुझे ये किरदार इतना पसंद आया कि मैं इसे बार-बार देखती थी. बता दें कि अंजलि का कपड़े पहनने का तरीका, छोटे बाल और हेयर बैंड बहुत पसंद थे, मुझे लगा कि ये कितने ढीले और आरामदायक कपड़े हैं’. हालांकि उन्होंने बताया कि ‘मेरे पास फिल्म का एक वीडियो कैसेट था और मैं अंजलि वाले हिस्से को बार-बार देखती थी’.
साथ ही अभिनेत्री ने ये भी बताया कि आज जब वो पीछे मुड़कर देखती हैं, तो पाती हैं कि उनकी जिंदगी का सफर भी अंजलि की तरह ही रहा है. बता दें कि रकुल प्रीत कहती हैं कि आप मुझे देखो- मैं भी पहले एक टॉमबॉय थी और अब अचानक ग्लैमरस अवतार में एक एक्ट्रेस बन गई हूं’. देखे तो जहां टीना फिल्म में ग्लैमरस थीं. वहीं अंजलि एक टॉमबॉय थीं, और वो किरदार इतना पसंद आया कि मैं आज भी अंजलि के किरदार से जुड़ी हुई महसूस करती हूं’.
चुनाव में लोग जानना चाहते हैं कि कौन सा सीएम उम्मीदवार किस पार्टी से है.…
सीएम योगी ने कहा कि रामजन्मभूमि का आंदोलन एक सार्थक लक्ष्य की तरफ आगे बढ़…
अमित शाह ने कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया। केजरीवाल ने…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे के बाद…
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने ईरानी रक्षा मंत्रालय के सहयोग से विकसित रजवान ड्रोन…
आरोपी युवक ने अपने पोस्ट में जगह-जगह मिल रहे मंदिरों को चैलेंज किया। हिन्दू लड़कियों…