Palak Tiwari: मां श्वेता के कारण अभिनेत्री बनीं पलक तिवारी, खुद किया खुलासा

मुंबई: अभिनेत्री पलक को एक्टिंग के गुण बचपन से ही मिले है . बता दें कि उनकी मां श्वेता तिवारी टीवी की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और उनके पिता राजा चौधरी भोजपुरी इंडस्ट्री के नामी एक्टर हैं. साथ ही पलक को बचपन में ही अपने पैरेंट्स के अलगाव का दर्द भी झेलना पड़ा. बर्थडे […]

Advertisement
Palak Tiwari: मां श्वेता के कारण अभिनेत्री बनीं पलक तिवारी, खुद किया खुलासा

Shiwani Mishra

  • October 9, 2023 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेत्री पलक को एक्टिंग के गुण बचपन से ही मिले है . बता दें कि उनकी मां श्वेता तिवारी टीवी की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और उनके पिता राजा चौधरी भोजपुरी इंडस्ट्री के नामी एक्टर हैं. साथ ही पलक को बचपन में ही अपने पैरेंट्स के अलगाव का दर्द भी झेलना पड़ा. बर्थडे स्पेशल में आज हम आपको पलक तिवारी की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करने वाले है.

Palak Tiwari Reveals Shweta Is Not A Control Freak | Palak Tiwari ने Shweta  संग बॉन्डिंग पर की बात
पलक तिवारी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि अभिनय को करियर बनाने के उनकी मां कारण नहीं थीं. साथ ही पलक बोलीं ‘मेरी मां हमेशा से जानती थीं कि मैं एक अभिनेत्री बनना चाहती हूं और वो खुद एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं लेकिन ये कारण नहीं था कि मैं शोबिज में आना चाहती थी, बल्कि मुझे हमेशा लगता था कि ये मुझमें है और जब मैं छोटी थी. तो मैंने इस पेशे में शामिल होने की इच्छा खुद ही जाहिर की थी’.

अगर कुछ और बनती तो भी खुश होतीं

अभिनेत्री पलक तिवारी ने आगे बताया कि ‘मां ने कभी भी मुझे किसी भी तरह प्रभावित नहीं किया है. हालांकि अगर मैंने क्रिकेटर, शेफ या फैशन डिजाइनर बनने का फैसला किया होता तो भी वो बहुत ही खुश होती. बता दें कि उन्होंने हमेशा मेरी पसंद को सपोर्ट किया है और मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे चुनने दिया जो मैं करना चाहती थी.’ अभिनेत्री की बात करें तो पलक को आखिरी बार सलमान खान, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल समेत कई अभिनेत्रियों के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा जा चूका है.

History of Haifa: इस्राइल के जिस शहर हाइफा फंसी नुसरत, उसे जर्मन हमलावरों से बचाया था भारतीयों ने

 

Advertisement