मुंबई: अभिनेत्री पलक को एक्टिंग के गुण बचपन से ही मिले है . बता दें कि उनकी मां श्वेता तिवारी टीवी की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और उनके पिता राजा चौधरी भोजपुरी इंडस्ट्री के नामी एक्टर हैं. साथ ही पलक को बचपन में ही अपने पैरेंट्स के अलगाव का दर्द भी झेलना पड़ा. बर्थडे […]
मुंबई: अभिनेत्री पलक को एक्टिंग के गुण बचपन से ही मिले है . बता दें कि उनकी मां श्वेता तिवारी टीवी की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और उनके पिता राजा चौधरी भोजपुरी इंडस्ट्री के नामी एक्टर हैं. साथ ही पलक को बचपन में ही अपने पैरेंट्स के अलगाव का दर्द भी झेलना पड़ा. बर्थडे स्पेशल में आज हम आपको पलक तिवारी की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करने वाले है.
पलक तिवारी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि अभिनय को करियर बनाने के उनकी मां कारण नहीं थीं. साथ ही पलक बोलीं ‘मेरी मां हमेशा से जानती थीं कि मैं एक अभिनेत्री बनना चाहती हूं और वो खुद एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं लेकिन ये कारण नहीं था कि मैं शोबिज में आना चाहती थी, बल्कि मुझे हमेशा लगता था कि ये मुझमें है और जब मैं छोटी थी. तो मैंने इस पेशे में शामिल होने की इच्छा खुद ही जाहिर की थी’.
अभिनेत्री पलक तिवारी ने आगे बताया कि ‘मां ने कभी भी मुझे किसी भी तरह प्रभावित नहीं किया है. हालांकि अगर मैंने क्रिकेटर, शेफ या फैशन डिजाइनर बनने का फैसला किया होता तो भी वो बहुत ही खुश होती. बता दें कि उन्होंने हमेशा मेरी पसंद को सपोर्ट किया है और मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे चुनने दिया जो मैं करना चाहती थी.’ अभिनेत्री की बात करें तो पलक को आखिरी बार सलमान खान, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल समेत कई अभिनेत्रियों के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा जा चूका है.
History of Haifa: इस्राइल के जिस शहर हाइफा फंसी नुसरत, उसे जर्मन हमलावरों से बचाया था भारतीयों ने