Mrunal Thakur: मेड इन हेवन 2 घरेलू हिंसा पीड़िता का किरदार निभाने पर जानें क्या बोलीं मृणाल

मुंबई: अभिनेत्री मृणाल ठाकुर पिछले कुछ समय से अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों जिंदगी को लेकर चर्चे में बनी रहती हैं. बता दें कि अभिनेत्री फैंस को एक से एक बढ़कर एक हिट फिल्में लगातार दिए जा रही हैं. हालांकि फैंस भी अभिनेत्री से सोशल मीडिया के द्वारा जुड़े रहते हैं. हालांकि अभिनेत्री ने ‘मेड इन हेवन 2’ में घरेलू हिंसा पीड़िता की किरदार निभाने के रोल को लेकर कई मज़ेदार खुलासे किए हैं.

मृणाल ने कहा कि….

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने वेब सीरीज में अपनी भूमिका के बारे में बात की और बताया कि एक बेहद सफल और स्वतंत्र महिला होने के बावजूद वो अपने अपमानजनक रिश्ते से बाहर क्यों नहीं आईं है. साथ ही मृणाल ने कहा कि “मैं इस एपिसोड का हिस्सा इसलिए बनना चाहती थी, क्योंकि जब जोया ने मुझे कहानी सुनाई तो मैंने कहा कि जोया मैं ऐसी बहुत-सी महिलाओं को जानती हूं, जो जानती हैं कि उनके जीवन में चीजें गलत हैं, लेकिन वो इसे स्वीकार नहीं कर पाती हैं.” अभिनेत्री ने आगे कहा कि ‘हर व्यक्ति को ये समझने में समय लगता है कि क्या गलत है, जैसे ही कार्यक्रम खत्म होता है. तो आप देखते हैं कि अधीरा तलाक के लिए फाइल करती है. तब मुझे ऐसा लगता है कि तलाक को तुरंत नहीं बल्कि कुछ एपिसोड के बाद दिखाना अच्छा था क्योंकि ये हकीकत है. इसमें थोड़ा समय लगता है और अच्छी चीजों में भी समय लगता है. हालांकि मैं उनसे बस यही कहना चाहता हूं कि खुद पर भरोसा रखें. ये जीवन अनमोल है और आप प्यार पाने के पात्र हैं, दुखी होने के नहीं’.


इंटरव्यू में बताया कि अधीरा का किरदार निभाते समय उन्हें कोई असहजता महसूस नहीं हुई है. हालांकि इस पर मृणाल ने कहा कि जब भी उन्हें असहजता महसूस होती थी, तो वो केवल उन सभी महिलाओं को देखती थीं, जो पीड़ित थीं और इससे उन्हें हिम्मत मिल जाती थी.

Sam Bahadur: विक्की ने अपने प्रशंसकों को दिया खास तोहफा, फिल्म के रिलीज़ डेट से उठाया पर्दा

Tags

"Made in heaven 2Bollywood ImagesBollywood PhotosLatest Bollywood Photographsmrunal thakurmrunal thakur interviewmrunal thakur on made in heaven
विज्ञापन