मुंबई. टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर फिल्म सुपर 30 से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू. मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार जी टीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य से लाइमलाइट में आईं मृणाल ठाकुर को ऋतिक रोशन की आगमी फिल्म सुपर 30 के लिए फाइनल कर लिया है. जी हां टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. फिल्म सुपर 30 में मृणाल ऋतिक की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी. मृणाल ठाकुर इंडो अमेरिकन फिल्म लव सोनिया में भी काम कर चुकी है. फिल्म के लिए पहले कैटरीना को चुना गया था लेकिन समय ना मिल पाने के कारण कैटरीना ने फिल्म के लिए मना कर दिया. उसके बाद मृणाल ठाकुर को फाइनल कर लिया गया है.
बता दें कि सुपर 30 फिल्म को बॉलीवुड के फेमस निर्देशक विकास बहल कर रहैं है. विकास बहस क्वीन जैसे सुपरहिट फिल्म का निर्देशन कर चुके है. सुपर 30 फिल्म बायोपिक फिल्म है. ऋतिक रोशन पहली बार कोई बायोपिक फिल्म कर रहे है. निर्देशक विकास बहल इस फिल्म की स्क्रिपट पर पिछले दो साल से काम कर रहै थे. पहले तो आनंद कुमार अपने ऊपर बायोपिक बनाने से मना कर दिया था. लेकिन विकास बहल ने आनंद कुमार को इसके लिए राजी कर लिया है.
फिल्म सुपर 30 की कहानी बिहार के रहने वाले आनंद कुमार पर आधारित है, जो हर साल ऐसे 30 बच्चों को आईआईटी की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े हैं. उनकी कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट आईआईटी में सिलेक्ट होते हैं. आनंद इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सम्मानित हो चुके हैं.
ये भी पढ़े
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…